
बीकानेर संभाग: बस में सीट पर विवाद के बाद फायरिंग, बस स्टैंड पर वारदात को अंजाम देकर भागे बदमाश






बीकानेर संभाग: बस में सीट को लेकर दंपती और 2 युवकों की बीच हो गया विवाद, बस स्टैंड पर फायरिंग कर भागे बदमाश
अनूपगढ। श्रीगंगानगर से अनूपगढ़ आ रही एक रोडवेज बस में सीट को लेकर एक दंपती और 2 युवकों की बीच विवाद हो गया और विवाद के चलते पूरे रास्ते दोनो पक्ष आपस में बहसबाजी करते रहे। अनूपगढ़ बस स्टैंड पहुंचने से पूर्व दो युवकों ने कुछ लोगों को अनूपगढ़ बस स्टैंड बुला लिया और दम्पति के साथ मारपीट भी की। दंपती की तरफ से मारपीट की सूचना पुलिस को दी गई तो दो युवकों की ओर से बुलाए गए लोग हवाई फायर करते हुए बस स्टैंड से कार में फरार हो गए। सूचना पर एसएचओ ने नाकाबंदी करवा दी। घटना रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है। थानाधिकारी ईश्वर प्रकाश जांगिड़ ने बताया कि दम्पति की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है। थानाधिकारी जांगिड ने बताया कि गांव 15 ए निवासी एक दंपति अपने एक वर्षीय बेटे के साथ गंगानगर से अनूपगढ़ के लिए रवाना हुए थे। दंपती के अनुसार रत्तेवाला के पास सीट को लेकर उनकी सीट के पीछे बैठे दो युवकों ने उनके साथ विवाद कर लिया और पूरे रास्ते बहसबाजी करते आए। इस पर अनूपगढ़ पहुंचने से पहले युवकों ने अपने साथियों को बस स्टैंड पर बुला लिया। वहीं दंपती को लेने उनके भाई और मां भी रोडवेज बस स्टैंड पहुंच गए। बस के रोडवेज बस स्टैंड पहुंचने पर सवारियों के उतर जाने के बाद युवकों ने उनसे,उनके भाई व मां के साथ मारपीट की। उन्होंनें इसकी सूचना पुलिस को दी तो वह 4 राउंड फायरिंग करते हुए मौके से स्विफ्ट कार में फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सारी घटना की जानकारी लेकर तुंरत नाकेबंदी करवाई। थानाधिकारी ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की पहचान करने के लिए प्रयास किए जा रहे है। फायरिंग के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही हैं।


