Gold Silver

बडी खबर: डेंगू से बीएसएफ के जवान की मौत

बीकानेर। बीकानेर  भारत-पाक बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के एक जवान की डेंगू के कारण मौत हो गई। अलीगढ़ निवासी सूरज सिंह खाजूवाला बॉर्डर पर तैनात था तथा हाल ही में दिल्ली से ड्यूटी करके लौटा तभी से बीमार था। खाजूवाला सीएचसी में उसका उपचार चल रहा था।
बुधवार को हालत गंभीर होने पर उसे पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। बीएसएफ बीकानेर सेक्टर मुख्यालय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
जिले में डेंगू से इस साल ही यह पहली मौत है। बारिश ज्यादा होने के कारण इस बार मलेरिया, डेंगू फैलने का अंदेशा है। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. लोकेश गुप्ता ने बताया कि अगस्त माह में डेंगू के 29 केस रिपोर्ट हो चुके हैं। इस साल जनवरी से अब तक कुल 42 मरीज सामने आए हैं। उनका कहना है कि डेंगू से किसी की मौत के समाचार नहीं मिले हैं। पीबीएम में रिपोर्ट होने वाले केस की सूचना दूसरे दिन मिलती है।

 

Join Whatsapp 26