Gold Silver

बीकानेर से जुड़ी आठ खबरें खुलासा मंच पर पढ़ें एक साथ, एक क्लिक में

राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेल

जिला स्तरीय स्पर्धाएं 1 सितंबर से, 2 हजार 661 खिलाड़ी लेंगे भाग

बीकानेर, 29 अगस्त। राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 1 से 6 सितंबर तक आयोजित होंगी। इस दौरान 9 खेलों की स्पर्धाओं में 2 हजार 661 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके लिए 369 टीमों का गठन किया गया है। इसकी पूर्व तैयारियों के लिए मंगलवार को जिला परिषद में बैठक हुई। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि जिला स्तर पर खोखो, रस्साकस्सी, शूटिंग बॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबाल, एथलेटिक्स, कबड्डी, बास्केटबॉल और फुटबॉल की स्पर्धाएं होंगी। इसके लिए राजकीय डॉ. करणी सिंह स्टेडियम, सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल, राजकीय महारानी स्कूल और वेटरनरी विश्वविद्यालय के खेल मैदान का चयन किया गया। इन मुकाबलों में शहरी क्षेत्र की 282 टीमों में 1 हजार 643 तथा ग्रामीण क्षेत्रों की 187 टीमों में 1 हजार 18 खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि खेलों के सफल आयोजन के लिए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार विभिन्न अधिकारियों को अलग अलग दायित्व दिए गए हैं। सभी अधिकारी समय रहते तैयारियां सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं हो। उन्होंने उद्घाटन और समापन समारोह के दौरान टेंट, वीडियोग्राफी, फ्लेगशिप योजनाओं के प्रचार, साफ सफाई, बैरिकेडिंग, मिनट टू मिनट कार्यक्रम, निमंत्रण पत्र, विजेता टीमों के लिए पुरस्कार, खेल मैदानों में आवश्यक तैयारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खिलाडिय़ों के लिए परिवहन व्यवस्था सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएगी। खेलों के लिए जिला परिषद स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा।
बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी, नगर निगम उपायुक्त सुभाष चौधरी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू, पर्यटन अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह, पवन शर्मा, जिला परिषद की सहायक अभियंता मनीष पूनिया, आराधना शर्मा आदि मौजूद रहे।

ऊर्जा मंत्री की अनुशंषा पर श्रीकोलायत में 2.52 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे 6 नए उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन 

बीकानेर, 29 अगस्त। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंषा पर श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में नव स्वीकृत 6 उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2.52 करोड़ रुपये राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।
06 ग्रामों में 42 लाख रुपये प्रति केन्द्र की लागत से बनेंगे नवीन भवन – ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि ब्लॉक श्रीकोलायत के ग्राम कोड़मदेसर, पेथड़ो की ढाणी, देवड़ों की ढाणी तथा ब्लॉक बज्जू में ग्राम बज्जू तेजपुरा, फूलासर छोटा एवं फूलासर बड़ा में प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का 42 लाख रुपये लागत से भवन निर्माण किया जायेगा। इन भवनों के शीघ्र निर्माण हेतु ई-टेन्डिरिंग अल्पकालीन निविदा प्रक्रिया भी प्रारम्भ कर दी गई है।
ऊर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री का जताया आभार- ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि उनके प्रयासों से क्षेत्र में 6 नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृति के आदेश पूर्व में जारी हो चुके हैं। इनमें चिकित्साकर्मी भी कार्यरत हैं किन्तु इन चिकित्सा केन्द्रों का स्वयं का भवन न होने की वजह से अनेक लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। उनके अनुरोध पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने यह स्वीकृतियां जारी करवाकर क्षेत्र को बहुमूल्य सौगात प्रदान की है।
श्रीकोलायत में गत 4 वर्षों में चिकित्सा सुविधाओं में क्रांतिकारी विकास एवं सुधार- ऊर्जा मंत्री भाटी के निरन्तर प्रयासों से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं ने ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की है। क्षेत्र में उप जिला अस्पताल, ट्रोमा सेन्टर, 6 नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 5 नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 11 नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत हुये है तथा लगभग 77 करोड़ रुपये लागत से इन स्वास्थ्य केन्द्रों में निर्माण एवं संसाधन विकास कार्य स्वीकृत हो चुके है जो बहुत बड़ी उपलब्धि है।

 

मिशन राजस्थान 2030 : सहकारिता विभाग के हितधारकों की बैठक 31 को

 

बीकानेर, 29 अगस्त। मिशन राजस्थान 2030 के संबंध में सहकारिता विभाग के विजन डॉक्यूमेंट का प्रारूप तैयार करने के लिए हितधारकों से सुझाव एवं परामर्श के लिए बीकानेर खंड एवं जिला स्तरीय बैठक 31 अगस्त को आयोजित होगी।
सहकारी समिति बीकानेर खंड के अतिरिक्त रजिस्ट्रार भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सहकारिता विभाग के हितधारक परामर्श सम्मेलन की बैठक प्रात: 11 बजे जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित पंचायत समिति के पीछे, सहकार भवन में आयोजित की जाएगी।

 

एमनेस्टी योजना के तहत परिवहन विभाग पैनल्टी में 30 सितंबर तक देगा छूट
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने दी जानकारी

 

बीकानेर, 29 अगस्त। परिवहन विभाग में बकाया टैक्स जमा कराने पर एमनेस्टी योजना के तहत पैनल्टी और ब्याज पर पूर्ण छूट का लाभ 30 सितंबर तक दिया जाएगा।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा के तहत परिवहन कार्यालय से जुड़े प्रकरणों में आकर्षक छूट देने की घोषणा की गई थी जिसकी अनुपातना में यह योजना लाई गई है। उन्होंने बताया कि खान विभाग से प्राप्त ई रवन्ना के आधार पर जनवरी 2023 तक ओवरलोड पाए गए भार वाहनों के प्रकरणों में प्रशमन राशि में छूट प्रदान करते हुए यह योजना लाई गई है जिसके तहत वाहन स्वामियों को 95 प्रतिशत तक की छूट दी गई है।
शर्मा ने बताया कि वाहन स्वामी 30 सितंबर 2023 तक बकाया या प्रशमन राशि जमा करवाकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि ऐसे समस्त वाहन जिन पर दिसंबर 2022 तक का किसी भी प्रकार का कर बकाया है वे यदि 30 सितंबर तक बकाया राशि जमा करवाते हैं तो समस्त प्रकार के ब्याज और शास्ति में छूट देने का प्रावधान किया गया है ।साथ ही ऐसे समस्त वाहन जो पूर्व में नष्ट हो चुके हैं उन पर भी नष्ट होने की दिनांक के बाद के कर व शास्ति में छूट प्रदान की गई है । उन्होंने बताया कि ऐसे समस्त वाहन जो पूर्व में नष्ट हो चुके हैं उनके मालिक भी एमनेस्टी योजना के अंतर्गत लाभ लेकर अपने वाहन का पंजीयन निरस्त करवा सकते हैं।

 

बीकानेर के खिलाडिय़ों ने देश और दुनिया में बनाई विशेष पहचान: शर्मा

खेल दिवस के अवसर पर खेल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

बीकानेर, 29 अगस्त। खेल दिवस के अवसर पर पश्चिमी राजस्थान खेल लेखक संघ एवं गुरुदेव साइक्लिंग अकादमी के संयुक्त तत्वावधान् में नाल रोड पर खेल प्रतिभा समारोह आयोजित किया गया।
इस दौरान अंतराष्ट्रीय साइकिल धावक मोनिका जाट को स्व. झंवरलाल व्यास रंगीला स्मृति राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं श्रवण डूडी को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण, डेजर्ट साइन क्रिकेट अकादमी को सर्वश्रेष्ठ खेल आयोजक संस्था और शिवशंकर बोहरा को सर्वश्रेष्ठ वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा थे। उन्होंने कहा कि यहां के खिलाडिय़ों ने देश और दुनिया में बीकानेर का नाम रोशन किया है। ऐसे खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भी खेल और खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलम्पिक खेलों ने प्रदेश में खेलों के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार किया है। सरकारी नौकरियों में खेलों का कोटा निर्धारित किया गया है और उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को आउट ऑफ टर्न नौकरियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसके बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने आयोजक संस्थाओं के प्रयासों को सराहा और कहा कि इससे उदीयमान खिलाडिय़ों को प्रेरणा मिलेगी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एड. जुगल किशोर व्यास ने कहा कि खिलाडिय़ों को सकारात्मक खेल भावना रखनी चाहिए। खिलाड़ी हार या जीत से घबराए बिना आगे बढ़े।
कार्यक्रम को अध्यक्षता महाराणा प्रताप अवॉर्डी रामकरण चौधरी ने की। उन्होंने आज के दौर में खेलों के महत्व के बारे में बताया।
पश्चिमी राजस्थान खेल लेखक संघ के अध्यक्ष मनोज व्यास ने बीकानेर की खेल लेखन परम्परा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि झंवरलाल व्यास रंगीला की अगुवाई में खेल लेखकों ने संघ की स्थापना की। संस्था द्वारा प्रतिवर्ष खेल दिवस को यह आयोजन किया जाता है।
मनीष जोशी ने स्वागत उद्बोधन दिया। आत्मा राम भाटी ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया। गुरुदेव साइक्लिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक किशन कुमार पुरोहित ने साइक्लिंग में अब तक प्राप्त प्रमुख उपलब्धियों के बारे में बताया।
इससे पहले अतिथियों ने बीकानेर में साइक्लिंग के पुरोधा रामदेव शर्मा और झंवरलाल व्यास रंगीला के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन हरि शंकर आचार्य ने किया। अशोक किराडू ने आभार जताया। इस दौरान लोकेश शर्मा ने साइकिल धावकों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान राजकुमार किराडू, जेएलआर नटवर लाल आचार्य, एड. बसंत आचार्य, दुर्गाशंकर आचार्य, जीताराम चौधरी, धर्माराम, बाबूलाल जाखड़, दिनेश तर्ड, खेमाराम बेनीवाल, राजेश पिलानिया, किशनाराम, दिनेश चूरा, लोकेश चूरा, ऋषि कुमार व्यास, अशोक आचार्य सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

तीन से 9 अक्टूबर तक आयोजित होगा संभाग स्तरीय अमृता हाट मेला

संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में तैयारी बैठक आयोजित

बीकानेर, 29 अगस्त। संभाग स्तरीय अमृता हाट मेला 3 से 9 अक्टूबर तक आयोजित किया जाना जाएगा। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को इसकी तैयारी बैठक आयोजित की गई।
बैठक में संभागीय आयुक्त ने कहा कि सभी सम्बंधित विभाग समन्वय करते हुए प्रस्तावित समय से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान एसएचजी महिलाओं के ठहरने, खाने-पीने, सुरक्षा इत्यादि के पुख्ता इंतजाम रहे। इसके अतिरिक्त मेला स्थल पर ट्रैफिक के पुख्ता इंतजाम रहे। इस वर्ष मेले में 131 स्टॉल लगाई जाना प्रस्तावित हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक स्वावलम्बी बनाने के साथ-साथ मेले में विभिन्न विभागों के सरकारी योजनाओं का लाभ सम्बंधी जानकारियों का डिस्प्ले हो। इसके अतिरिक्त कौशल, उद्यमशीलता, मार्केटिंग स्किल्स इत्यादि की जानकारी भी दी जाए। संभागीय आयुक्त ने कहा कि मेले में बिक्री बढ़ाने के लिए प्रचार प्रसार पर विशेष ध्यान दें। विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से मेले का अधिक से अधिक प्रचार किया जाए। मेले के दौरान बाजरा के उत्पादों तथा घर-घर औषधि योजना के तहत वितरित किए जाने वाले पौधों की स्टॉल लगाई जाए। संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि मेला स्थल पर साफ सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम समन्वय स्थापित कर कार्य करें। संभागीय आयुक्त ने मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, नृत्य, बीएसएफ, आरएसी और पुलिस बैण्ड सहित बीकानेर के प्रसिद्ध कलाकारों को नृत्य और गायन के कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर एलईडी लगाई जाए, जिसमें सभी विभागों कि उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाए। मेले के दौरान महिलाओं को स्वीप गतिविधियों से अवगत करवाया जाए।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने बताया कि गत वर्ष आयोजित अमृता हाट मेले में आयुर्वेद और चिकित्सा विभाग, आर्मी, बीएसएफ, कृषि अनुसंधान, उद्योग विभाग तथा काजरी की स्टॉल लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि मेले में गत वर्ष 170 स्टॉल लगाई गई, जिसमे 38 लाख रुपए की बिक्री हुई। यह संपूर्ण राज्य में एक रिकॉर्ड है। इस वर्ष भी पूरी तैयारियां करते हुए मेला आयोजित किया जाएगा, जिससे महिला एसएचजी को आर्थिक आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सहायता मिल सके। उन्होंने बताया कि मेले में अन्य महिलाओं से प्राइवेट दुकाने लगाने के लिए भी प्रतिदिन के 200 रुपए के शुल्क पर दुकानें आवंटित की जाएगी।

बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) जगदीश प्रसाद गौड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अबरार पंवार, नाबार्ड के प्रबंधक रमेश तांबिया, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक कपूर शंकर मान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत तहसील कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित

प्रबुद्धजनों से किए सुझाव आमंत्रित
बीकानेर, 29 अगस्त। श्रीडूंगरगढ में राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय बैठक का आयोजन किया। इस अवसर पर राजस्व कानूनों एवं नियमों के सरलीकरण, प्रशासन में पारदर्शिता बढ़ाने एवं वांछित अनुमतियों के शीघ्र निस्तारण के लिए स्वत: अनुमति प्रदान करवाने, राजस्व विवादों को कम करने हेतु सुझाव उपस्थित प्रबुद्धजनों से आमंत्रित किए।
इस दौरान तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, नायब तहसीलदार एसडीएम कोर्ट महावीर प्रसाद मीणा नायब तहसीलदार महावीर गोस्वामी, रेवंत सिंह सोढा, गिरधारीलाल, पर्वत सिंह, टीआरए लालचंद प्रजापत, आईए राजवीर सिंह, सुभाष शर्मा, बार संघ अध्यक्ष साजिद खान, एडवोकेट तोलाराम भाम्भू, चंद्रशेखर , निर्मल पांडिया व अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।

 

मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा का मुक्ता प्रसाद में स्वागत

बीकानेर, 29 अगस्त। मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी मंगलवार को के बीकानेर दौरे पर पहुंचे। सर्किट हाउस पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ। यहां अनेक लोगों ने मालाएं पहनाकर और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। उन्होंने यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। वहीं विशेषाधिकारी शर्मा का आदर्श वाटिका पार्क, सेक्टर 14 , मुक्ता प्रसाद नगर में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जयकिशन राजेरा ने साफा पहनाकर स्वागत किया। राज कुमार किराडू ने राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। ऋषि कुमार व्यास ने सरकार की उपलब्धियों बतायीं। इस दौरान लोकेश शर्मा ने कहा कि बीकानेर से उन्हें अपार स्नेह मिलता है। यहां के लोग जब भी बुलाते हैं, मैं आता हूं। उन्होंने राजस्थान सरकार की उपलब्धियों, फ्लेगशिप योजनाओं सबके साथ साझा किए। त्रिभुवन उपाध्याय ने स्वागत उद्बोधन दिया। साजिदा बानो ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं मंच का संचालन सरजीत सिंह ने किया। इस दौरान राजस्थान मोट्यार परिषद् के सदस्यों के साथ आदर्श वाटिका परिवार और सेक्टर 14 से सैकड़ों महिला शक्ति सहित युवा नौजवान मौजूद रहें।

Join Whatsapp 26