Gold Silver

बीकानेर: खेत की रखवाली कर रहे किसान पर लाठियों से हमला

महाजन। खेत में घुसकर लाठियों से हमला करने के आरोप में एक किसान ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक मिठडिया निवासी रामनिवास जाट ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया कि परिवादी अपने खेत में सो रहा था। तब मिठडिया निवासी घनश्याम स्वामी, विक्की लोहार व प्रहलाद जाट एक कार लेकर आए। आरोपियों ने कार खेत के बाहर सड़क पर रोक दी व खेत में घुस गए। इसके बाद उस पर लाठियों से अचानक हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। सुबह विनोद, नेमीचंद आदि खेत में पहुंचे व उसे संभाला व घर लेकर आए। आरोपियों ने किसान की टॉर्च भी तोड़ डाली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Join Whatsapp 26