Gold Silver

भारतीय जनता पार्टी देहात जिला बीकानेर ने कोलायत एवं कोलासर में लगाया सदस्यता अभियान कैंप

खुलासा न्यूज़ । भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूरे देश में चल रहे सदस्यता अभियान को लेकर कोलायत विधानसभा मुख्यालय कोलायत में सदस्य अभियान का कैंप लगाया गया देहात जिला महामंत्री श्याम पंचारिया श्यामसिंह हाडला ने बताया कि कोलायत के झझु चौराहे पर केनोपी लगाकर अभियान का कैंप चालू किया गया जिसमें सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मिस कॉल कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर भाजपा नेता भूपसिंह भाटी,एडवोकेट अशोक प्रजापत, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चंपालाल गेधर विमला उपाध्याय, मंडल उपाअध्यक्ष कन्हैयालाल सांखी, युवा मोर्चा के देवकिशन कुमावत,विमल उपाध्याय, भंवरलाल उपाध्याय, प्रभु गेदर, हरिराम धायल सहित अनेको भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भूपसिंह भाटी ने कहा कि भाजपा सदस्यता अभियान में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और लोगों में सदस्यता को लेकर जबरदस्त उत्साह है भाजपा जिला प्रवक्ता एडवोकेट अशोक प्रजापत ने कहा कि युवाओं में भाजपा के प्रति जबरदस्त उत्साह है नव मतदाता बने सभी युवा भाजपा के सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं उन्होंने लोगो से आह्वान किया की भाजपा के सदस्य बने।
उपाध्यक्ष कन्हैयालाल साखी ने कहा कि कोलायत में अलग-अलग जगह कैंप लगाकर पार्टी के सभी लोग सदस्य बनाने का कार्य कर रहे हैं निश्चित रूप से भाजपा कोलायत को मजबूत करने का काम करेंगे

Join Whatsapp 26