बीकानेर : ऑपरेशन आशा के तहत छुड़ाया एक बाल श्रमिक

बीकानेर : ऑपरेशन आशा के तहत छुड़ाया एक बाल श्रमिक

बीकानेर। जिले को बालश्रम से मुक्त करवाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन आशा प्रथम के तहत बुधवार को बीछवाल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित  एक फैक्ट्री में  औचक निरीक्षण किया गया।  फैक्ट्री में  एक बाल श्रमिक मशीन पर काम करता हुआ पाया गया। बाल अधिकारिता विभाग के जिला  बालक अधिकारी डा अरविंद आचार्य ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बाल श्रमिक जिस मशीन पर काम करता हुआ पाया गया, वह जोखिम पूर्ण कार्य की श्रेणी में आता है। इस बालक को मुक्त कराकर बाल कल्याण समिति के समक्ष भेजा गया और नियोक्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Join Whatsapp 26