
जमीन विवाद को दो पक्ष हुए आमने-सामने, जैई-चौसंगी से हमला करने का आरोप, क्रॉस मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के आमने सामने हो जाने के मामला सामने आया है। जिसको लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए क्रॉस मुकदमें दर्ज करवाए है। घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के रोही धनेरू में 27 अगस्त की दोपहर की है। एक पक्ष की और से मोडाराम पुत्र नागरमल ने लिछमण, रामराख, गाीता, मघी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि उसकी हिस्से की जमीन पर कुछ लोग कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। जब वह पहुंचा तो देखा की कुछ लोग कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। जिस पर आरोपियों को मना करने पर आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज की। परिवादी ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने उसके परिवार के लोगों जैई, चौसंगी से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर पर चोटें आयी है।
वहीं, दूसरे पक्ष की और से परिवादी ने मोडाराम, लुणाराम, मैना, तेालाराम, भागूराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि उसने यह जमीन खरीदी थी। जिस पर अब आरोपी पक्ष अपने हिस्से की होने का दावा कर रहा है। परिवादी ने बताया कि वह अपनी खरीदशुदा जमीन पर था। इसी दौरान आरोपी नाजाजय रूप से जमीन में घुसे और गाली गलौज करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने उसके व उसकी पत्नी के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। आरोपियों ने प्रार्थी की पत्नी की लज्जा भंग की और ट्रेक्टर पीछे दौड़ाकर मारने का प्रयास किया। पुलिस की ओर से दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


