Gold Silver

खुलासा के मंच पर पढ़ें बीकानेर से जुड़ी एक साथ 11 बड़ी खबरें

बीकानेर की महक का नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में चयन

बीकानेर। बीकानेर निवासी 22 वर्षीय महक भार्गव का नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा( एन एस डी ) नई दिल्ली के पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए चयन हुआ है। महक इस प्रतिष्ठित संस्थान में इस वर्ष चयनित होने वाली राजस्थान की अकेली महिला अभ्यर्थी है।


महक को देश भर में तृतीय स्थान हासिल हुआ है। बीकानेर निवासी और महक के पिता प्रदीप कुमार भार्गव ने बताया कि बीकानेर की सोफिया स्कूल से पास आउट होने के बाद उनकी बेटी ने 2020 में दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और इसके पश्चात समर्थ थियेटर अकेडमी से दो वर्ष तक एक्टिंग में कोर्स किया।
उन्होंने बताया कि एक्टिंग क्षेत्र में रुचि के चलते वे इसी क्षेत्र में करियर बनाना चाहतीं है। उन्होंने थियेटर व रंगमंच प्रस्तुतियों से एक्टिंग क्षेत्र में एक पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि महक की उपलब्धि पर परिवार और टीचर्स ने प्रसन्नता व्यक्त की है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

अनियमितताएं पाए जाने पर 11 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

 

बीकानेर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 11 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि नाल स्थित हैल्थ केयर फार्मेसी, नोखा स्थित श्री चौधरी मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 5 दिनों के लिए, गाढवाला स्थित अमित मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 7 दिन के लिए, नोखा स्थित चौधरी मेडिकोज एवं ब्रह्माणी मेडिकल एंड जनरल, उदयरामसर स्थित श्याम मेडिकल एंड जनरल स्टोर, सत्तासर स्थित तनुज मेडिकल स्टोर, बीठनोक स्थित अंजली मेडिकल स्टोर, गजनेर स्थित बाबा रामदेव मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 10 दिनों के लिए, श्री डूंगरगढ़ स्थित बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड का अनुज्ञापत्र 15 दिनों के लिए तथा जयसिंहदेसर मगरा स्थित गुरु कृपा मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 20 दिनों के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।

 

झंवर लाल व्यास रंगीला स्मृति राज्य स्तरीय पुरस्कार मोनिका जाट को

खेल दिवस पर मंगलवार को होगा कार्यक्रम

बीकानेर। खेल दिवस के अवसर पर पश्चिमी राजस्थान खेल लेखक संघ और गुरुदेव साइकिलिंग अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार सायं 6 बजे नाल रोड स्थित एकेडमी कार्यालय में खेल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा होंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जुगल किशोर व्यास मौजूद रहेंगे। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिस्ट मोनिका जाट को झंवर लाल व्यास रंगीला स्मृति राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जाएगा। श्रवण कुमार डूडी को सर्वश्रेष्ठ खेल प्रशिक्षक, शिव शंकर बोहरा को सर्वश्रेष्ठ वरिष्ठ खिलाड़ी और डेजर्ट साइन क्रिकेट एकेडमी को सर्वश्रेष्ठ खेल संस्था के रूप में पुरुस्कृत किया जाएगा। इसके बाद राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय साइकिल धावकों द्वारा साइकिल रैली निकाली जाएगी। कार्यक्रम की तैयारी के लिए सोमवार को आयोजित बैठक में संघ अध्यक्ष मनोज व्यास, मनीष जोशी, आत्मा राम भाटी, बसंत आचार्य, हरि शंकर आचार्य, एकेडमी के किशन पुरोहित आदि मौजूद रहे।

 

विकसित राजस्थान 2030 के तहत तैयार किया जाएगा जिले का दस्तावेज

बीकानेर। मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद के नेतृत्व में ‘विकसित राजस्थान 2030 दस्तावेज’ तैयार किया जायेगा। जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि इसमें प्रदेश के प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों के सुझावों, आकाक्षाओं व अपेक्षाओं का सम्मिलित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ‘राजस्थान मिशन 2030’ अभियान के लिए जिले में परामर्श शिविर में 5 सितम्बर को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
गोदारा ने बताया कि परामर्श शिविर में जिले के जनप्रतिनिधि, हितधारक तथा आमजन आदि द्वारा भाग लेंगे। इस दौरान प्राप्त सुझावों का संकलन कर विजन दस्तावेज तैयार किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि हितधारकों तथा आमजन से सुझाव ऑनलाईन तथा ऑफलाईन माध्यम से प्राप्त किये जाएंगे।

 

राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के विभिन्न पुरस्कारों व प्रकाशन सहयोग योजनाओं हेतु आवेदन आमंत्रित

आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2023

बीकानेर। राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष शिवराज छंगाणी द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत अकादमी के विभिन्न पुरस्कार तथा प्रकाशन सहयोग योजनाओं हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सभी पुरस्कारों व सहयोग योजनाओं के आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2023 है।
अकादमी अध्यक्ष छंगाणी ने बताया कि अकादमी के विभिन्न पुरस्कारों के अन्तर्गत सूर्यमल्ल मीसण शिखर पुरस्कार (गद्य), शिवचन्द्र भरतिया गद्य पुरस्कार (निबंध, एकांकी, नाटक, यात्रा संस्मरण, रेखाचित्र आदि), गणेशीलाल व्यास ‘उस्ताद‘ पद्य पुरस्कार तथा मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी‘ कथा साहित्य पुरस्कार (कहानी, उपन्यास), रावत सारस्वत साहित्यिक पत्रकारिता पुरस्कार, प्रेमजी प्रेम राजस्थानी युवा लेखन पुरस्कार, राजस्थानी महिला लेखन पुरस्कार, बावजी चतरसिंह जी अनुवाद पुरस्कार, सांवर दइया पैली पोथी पुरस्कार व जवाहरलाल नेहरू राजस्थानी बाल साहित्य पुरस्कार के साथ भत्तमाल जोशी महाविद्यालय पुरस्कार (प्रथम-द्वितीय) एवं मनुज देपावत विद्यालय स्तरीय पुरस्कार (प्रथम-द्वितीय) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
छंगाणी ने बताया कि अकादमी का सर्वोच्च सूर्यमल्ल मीसण शिखर पुरस्कार इस वर्ष राजस्थानी की गद्य विधा में दिया जायेगा। इस पुरस्कार हेतु राजस्थानी गद्य की पुस्तक 01 जनवरी 2017 से 31 दिसम्बर 2022 के मध्य प्रकाशित होनी चाहिए। अन्य सभी पुरस्कारों के लिए पुस्तकें 01 जनवरी 2020 से 31 दिसम्बर 2022 के मध्य प्रकाशित होनी चाहिए।
अकादमी सचिव शरद केवलिया ने बताया कि इन पुरस्कारों के अतिरिक्त पांडुलिपि प्रकाशन सहयोग योजना, लेखकों के निजी व्यय से प्रकाशित पुस्तकों (गत तीन वर्ष 2020-22) को आर्थिक सहयोग तथा राजस्थानी पत्र-पत्रिकाओं को सहयोग देने हेतु आवेदन भी आमंत्रित किये गए हैं।
केवलिया ने बताया कि पुरस्कार नियम, सहयोग योजना नियम, आवेदन प्रारूप एवं अन्य जानकारी के लिए राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, मुरलीधर व्यास नगर, बीकानेर कार्यालय से व्यक्तिगत, ईमेल [email protected] अथवा टेलीफोन सं. 0151-2210600 से सम्पर्क किया जा सकता है। नियम व प्रारूपों की जानकारी अकादमी की वेबसाइट https://artandculture.rajasthan.gov.in/rbssa व अकादमी फेसबुक Rajasthani Bhasha Sahitya से भी प्राप्त की जा सकती है।

‘पढ़ाई भी, पोषण भी’ के तहत खेल खेल में सीखेंगे आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे

बीकानेर। आंगनबाड़ी केंद्रों के नामांकित बच्चे ‘पढ़ाई भी, पोषण भी’ के तहत खेल-खेल में नया ज्ञान सीख सकेंगे। इसके लिए रॉकेट लर्निंग संस्था द्वारा टीचिंग लर्निंग मैटेरियल और खिलौनों के साथ शॉर्ट वीडियो बनाए जाएंगे। यह वीडियो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और अभिभावकों के माध्यम से बच्चों तक पहुंच सकेंगे। सोमवार को इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों, रॉकेट लर्निंग के प्रतिनिधियों और महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं महिला पर्यवेक्षकों की बैठक हुई। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि जिला कलेक्टर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में मिशन ‘निर्माण’ प्रारंभ किया गया है। इसके तहत जिले के 825 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भामाशाहों के सहयोग से स्मार्ट टीवी उपलब्ध करवाए गए हैं। इनके माध्यम से खेल-खेल के साथ अध्ययन शीघ्र ही प्रारंभ होगा। इसके साथ ही रॉकेट लर्निंग संस्था के सहयोग से ज्ञानवर्धक वीडियो बनाए जाएंगे। इसके तहत 25 से 30 आंगनबाड़ी केंद्रों के सेक्टर आधार पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाएंगे। इन ग्रुप में सीडीपीओ, एलएस के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अभिभावकों को सम्मिलित किया जाएगा। रॉकेट लर्निंग द्वारा इन व्हाट्सएप ग्रुप में प्रतिदिन यह वीडियो शेयर किए जाएंगे तथा संस्था द्वारा इनका नियमित फीडबैक लिया जाएगा। संस्था की प्रोग्राम मैनेजर श्रेया ने इससे संबंधित समूचा प्रशिक्षण दिया और इस जानकारी को निचले स्तर तक सांझा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह वीडियो बच्चों के लिए लाभदायक साबित होंगे।
इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी यक्ष चौधरी, एडीएम प्रशासन प्रतिभा देवठिया, एडीएम सिटी जगदीश प्रसाद गौड़, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक कपूर शंकर मान आदि मौजूद रहे।

डीआईक्यूई के बाद शुरू हुआ मिशन निर्माण:- जिले के एकल शिक्षक और शिक्षकों की कमी वाले स्कूलों में बच्चों का अध्ययन नियमित और सुचारू रखने के लिए जिला कलेक्टर के पहल पर डिजिटल इनीशिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन (डीआईक्यूई) अभियान चलाया। इसके तहत 950 से अधिक स्कूलों, मदरसों और छात्रावासों में भामाशाहों के सहयोग से स्मार्ट टीवी उपलब्ध करवाए गए। इसके बेहतर परिणाम सामने आए। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए सजग आंगनबाड़ी अभियान चलाया गया। इसके बाद बच्चों के पोषण और मानसिक विकास के लिए निर्माण अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में स्मार्ट टीवी दिए जा रहे हैं और इन केंद्रों में पोषण वाटिकाएं विकसित करने और सहजन के पौधे लगवाने के विशेष प्रयास भी किए जा रहे हैं।

जिले के 12 लाख बच्चे-किशोर खाएंगे एल्बेन्डाजोल गोली

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति (डीवर्मिंग) दिवस 4 सितम्बर को

अभियान को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित

बीकानेर। बच्चों में कुपोषण की रोकथाम, शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति (डीवर्मिंग) दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम के तहत 1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोरों को आंगनबाडी केन्द्रों, सरकारी-निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों व मदरसों में पेट के कीड़े मारने की दवा एलबेण्डाजोल गोली निशुल्क खिलाई जाएगी। इसके बाद 11 सितम्बर को मॉप अप दिवस मनाया जाएगा। इस दिन 4 सितम्बर को छूटे हुए बच्चों को एलबेंडाजोल गोली खिलाई जायेगी। इस सन्दर्भ में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन प्रतिभा देवठिया ने महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और स्वयंसेवी संस्थानों के सहयोग व समन्वय से सम्पूर्ण जिले में लक्षित लाभार्थी बच्चों को कृमि नाशक दवा ‘एलबेंडाजोल’ खिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर जगदीश प्रसाद गौड़ ने अधिकारियों को ब्लॉकस्तर पर बैठक आयोजित कर स्थानीय प्रबंधन, दवा उपलब्धता और व्यापक प्रचार-प्रसार गतिविधियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि खाजूवाला सहित जिले में लगभग 12 लाख बच्चों को डीवर्मिंग गोली खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। आंगनवाड़ी केन्द्रों में 1 से 2 वर्ष तक के बच्चे को ऐल्बेण्डाजोल 400 एमजी की आधी गोली व 2 से 3 वर्ष के बच्चों को एक पूरी गोली दो चम्मच के बीच में रखकर चूरा करके स्वच्छ पीने के पानी में घोलकर पिलाई जायेगी व 3 से 19 साल के बच्चे को 1 गोली चबाकर खाने को दी जाएगी। जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं उन्हें भी आंगनवाड़ी केन्द्रों के मार्फत दवा खिलाई जाएगी। विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा गोली खिलाई जाएगी।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेन्द्र तनेजा ने बताया कि बच्चों में आमतौर पर राउंड कृमि, व्हिप कृमि व हुक कृमि पाए जाते हैं। ऐल्बेण्डाजोल दवा पूर्ण सुरक्षित है। जो बच्चे स्वस्थ दिखें उन्हें भी ये खिलाई जानी हैं क्योंकि कृमि संक्रमण का प्रभाव कई बार बहुत वर्षों बाद स्पष्ट दिखाई देता है। दवा से पेट के कीड़े मरते हैं इसलिए कुछ बच्चों में जी मिचलाना, उल्टी या पेट दर्द जैसे सामान्य छुट-पुट लक्षण हो सकते हैं लेकिन ये सामान्य व अस्थाई हैं जिन्हें आंगनवाड़ी व विद्यालय में संभाला जा सकता है। बीमार बच्चों को ये दवाई नहीं खिलाई जायेगी। इस अवसर पर उपनिदेशक आईसीडीएस कपूरचन्द्र मान, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा, सहयोगी संस्थान एविडेंस एक्शन के सुनील कुमार, ब्लॉक् सीएमओ, बीपीओ, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षक सहित स्वास्थ्य विभाग, स्काउट व नेहरू युवा केंद्र के सदस्य उपस्थित रहे।

 

स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.0, दो दिवसीय कार्यशाला शुरू

बीकानेर। भारत सरकार के आवासन एवं शहरी मंत्रालय, स्थानीय शहरी पर्यावरण शोध केंद्र मुम्बई और ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट बीकानेर केंद्र द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.0 पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को शुरू हुआ। कार्यशाला का शुभारम्भ महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने दीप प्रजव्लित के साथ किया। महापौर ने बीकानेर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने, तरल एवं ठोस कचरे के निस्तारण को जरीरी बताया। उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील की और स्वच्छता सर्वेक्षण में बीकानेर की रेंकिंग बढ़ाने के लिए कचरा निस्तारण कर आमजन को श्रमदान के प्रति सजग किया। इसमें पार्षदों की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ भी दिलवाई गई।
बीकानेर केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक विनोद पालीवाल ने बीकानेर को गन्दगी मुक्त करने व स्वच्छ भारत मिशन में सिटिजन फीडबैक के बारे में जानकारी दी। मुंबई से आए विषय विशेषज्ञ मिलिंद कुलकर्णी ने अर्बन 2.0 के परिचालन दिश-निर्देशों का परिचय और जन आंदोलन के माध्यम से सतत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में नागरिकों और नगर निगम के योगदान के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उपमहापौर राजेंद्र पंवार, ऑल इण्डिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट बीकानेर केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक विनोद पालीवाल, सीवरेज संचालन निगम मुंबई के मुख्य सीवरेज अभियंता डॉ. अजीत साल्वी, प्रोफेसर मैना निर्वाण, प्रोफ़ेसर एस.एल. राठी, मल्लिका अंसारी आदि मौजूद रहे।

नगर पालिका देशनोक की साधारण सभा में सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित

 

बीकानेर। नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मून्धड़ा की अध्यक्षता में सोमवार को साधारण सभा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में रखे एजेण्डा के सभी 10 बिन्दु पर विचार विमर्श किया गया। इनमें प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021, राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, आंगनबाड़ी केन्द्रों की निर्माण प्रगति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, निर्माण शाखा, निर्वाचन विभाग, राजस्व ग्राम देशनोक की सीमा में ग्रेवल सड़क निर्माण, स्व. भरत दान पुत्र सरदार दान के प्रकरण, भूमि शाखा, प्रधानमंत्री आवास योजना के बिन्दुओं पर में विचार-विमर्श किया गया।
सभी बिन्दुओं पर चर्चा के बाद सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से सभी प्रस्ताव पारित किए। अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री और विधायक भंवर सिंह भाटी द्वारा नगर विकास में प्रदान किये गये उनके निरंन्तर सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए उनका आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष मूधंड़ा ने नगर पालिका द्वारा कस्बे में निरन्तर रूप से करवाये जा रहे विकास कार्यो में सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में पार्षद सहस्त्रकिरण दान चारण, गजानन्द स्वामी, मनोज सिंह, शान्तिलाल, सीतादान, प्रियंका चारण नेता प्रतिपक्ष, हंसा राम, गोपाल राम, ललिता देवी, सीमा, चण्डीदान, रमेश कुमार, कांता देवी उपस्थित थे। बोर्ड प्रभारी मूलचन्द जोशी ने विभिन्न जानकारियां सभापटल पर रखी। अधिशाषी अधिकारी बृजेश सोनी ने आभार व्यक्त किया।

 

दूसरे दिन भी चले रेलवे ग्राउंड में तीर, बीकानेर कंपाउंड टीम पहुंची फाइनल में, एन एल फाउंडेशन ने जीता ब्रांच

 

बीकानेर। बीकानेर के रेलवे ग्राउंड में आयोजित बीएनपी इंटीरियर्स राज्य तीरंदाजी चैंपियनशिप के दूसरे दिन व्यक्तिगत वटीम मुकाबले खेले गए। आयोजन अध्यक्ष सुनील चमडिया ने बताया कि दूसरे दिन बहुत ही कड़े मुकाबले खेले गए टीम स्पर्धा में बीकानेर और सीकर की कंपाउंड टीम फाइनल में पहुंची है फाइनल मुकाबला 29 अगस्त खेल दिवस के मौके पर रेलवे ग्राउंड में खेला जाएगा आयोजन सचिव अनिल जोशी ने बताया कि व्यक्तिगत स्पर्धा में टॉप 32 खिलाड़ी रिकर्व, इंडियन व कंपाउंड महिला पुरुषों के बीच में खेला गया, और कंपाउंड पुरुष वर्ग में श्याम सुंदर स्वामी हर्षित स्वामी बजरंग राम की जोड़ी ने ब्रॉज मेडल अपने नाम किया, सभी ऑफिशियल आज मुकाबले के दौरान निर्णय के रूप में बजरंग तंवर, हरदीप सिंह, यशवर्धन पुरोहित, आशीष आचार्य रहे।

राजस्थान तीरंदाजी संघ के सचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि कल 29 अगस्त को व्यक्तिगत मुकाबला के फाइनल मैच सुबह 8:00 बजे खेले जाएंगे पहले दिन के मैच के विजेता खिलाडिय़ों को मेडल पहनाए गए, आज मेडल सेरिमनी के अतिथि बीएसएफ के पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विजय खत्री रॉयल्स के जगदीप ओबेरॉय शरद कालरा रहे। प्रतियोगिता के रिजल्ट इंचार्ज अनिल मिश्रा द्वारा आज के परिणाम इस प्रकार रहे।

चन्द्रशेखर-चन्द्रशेखर पाहिमाम संकीर्तन, डमरू-त्रिशूल-ओम लिखी 21 ध्वजाएं फहराई


बीकानेर। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को भावनाथ आश्रम स्थित शिवालय में अभिषेक पूजन अर्चन के बाद केदार शर्मा व हनुमान शर्मा द्वारा शिवालय परिसर में 21 ध्वजाएं चढाई(फहराई) गई। घनश्याम गहलोत ने बताया कि आश्रम के अधिष्ठाता संत भावनाथ महाराज ने ध्वज पताकाओं पर अष्टगन्ध से पूजन किया गया। केदार शर्मा सहित उपस्थित श्रद्धालुओं ने ‘चंद्रशेखर-चन्द्रशेखर पाहिमाम्’ संकीर्तन करते हुवे ध्वजाओं पर केशर-चंदन से त्रिशूल,डमरू व ओम अंकित कर उसे शिवालय परिसर में लगाया।

Join Whatsapp 26