
आईएमडी का नया अलर्ट, जल्द हटेगा मानसून से ब्रेक, शुरू होगी झमाझम बारिश






आईएमडी का नया अलर्ट, जल्द हटेगा मानसून से ब्रेक, शुरू होगी झमाझम बारिश
मानसून की सुस्ती बनी हुई है। पारे में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर कायम है। रविवार को भी बादलों की उमड़-घुमड़ और हवा चलने के अलावा मौसम में गर्मी-उमस घुली रही। बरसात के कहीं आसार नहीं दिखे।अधिकतम तापमान 31.7 और न्यूनतम 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगस्त के शुरूआत से ही रोज आसमान पर बादल मंडराने, हवा चलने का दौर बना हुआ है। सावन माह 31 अगस्त को समाप्त होगा, लेकिन झमाझम बरसात नहीं हुई है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क ही रहेगा। फिलहाल ऐसा कोई सिस्टम नहीं बन रहा है, जिससे बारिश हो। इस महीने में कम बरसात का पूर्वानुमान महीना शुरू होने पर ही कर दिया था। विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 28 अगस्त से 1 सितम्बर तक कई जिलों में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश नहीं होगी। राजस्थान के किसी भी जिले में फिलहाल बारिश का कोई अलर्ट विभाग ने जारी नहीं किया है। विभाग के अनुसार झमाझम बारिश की संभावना अगले महीने के दूसरे सप्ताह में बन सकती है। ऐसे में मानसून का ब्रेक सितम्बर के दूसरे सप्ताह में हट सकता है।


