Gold Silver

गोली लगने से घायल सैन्य जवान का निधन

बीकानेर। सेना की महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में करीब पखवाड़े भर पहले सैन्य अभ्यास के दौरान पेट में गोली लगने से जख्मी हुए सेना के जवान की शुक्रवार को पंचकुला के सैन्य होस्पीटल में मौत हो गई। सीआई महाजन गणेश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गत 6 अगस्त को महाजन फिल्ड फायरिंग में रेंज में सेना के नार्थ कैंप में दुर्घटनावश पेट में गोली लगने से घायल हुए सैन्य जवान लक्ष्मण सिंह पुत्र धनसिंह को पहले सूरतगढ़ के सैन्य होस्पीटल में भिजवाया गया थ जहां से उसे पंचकुला के सैन्य होस्पीटल में रैफर कर दिया जहां शुकवार को उपचारधीन हालत में उसकी मौत हो गई। फायरिंग रेंज में हुई इस घटना को लेकर सेना के नार्थ कैंप में तैनात सूबेदार वीरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट में मृग दर्ज की गई है। सीआई महाजन ने बताया कि दिवंगत हुआ सैन्य जवान लक्ष्मण सिंह उत्तराखंड के फरकंडी तल्ली गांव का निवासी था।

Join Whatsapp 26