Gold Silver

बीकानेर बार एसोसिएशन को नहीं मिली मान्यता, बार काउंसिल ऑफ राजस्थान ने निरस्त किया मान्यता का आवेदन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बार कौंसिल ऑफ राजस्थान की साधारण सभा की बैठक शनिवार को बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सभागार जोधपुर में घनश्याम सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आज बार काउंसिल आफ राजस्थान की साधारण सभा की महत्वपूर्ण बैठक में बीकानेर बार एसोसिएशन की और से प्राप्त मान्यता हेतु आवेदन पत्र पर विचार विमर्श करते हुए बार काउंसिल की साधारण सभा द्वारा बीकानेर बार एसोसिएशन की मान्यता से संबंधित आवेदन पत्र को खारिज कर दिया। बीकानेर बार एसोसिएशन द्वारा वर्ष 2022 में बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष पद पर विवेक शर्मा के निर्वाचित होने के पश्चात हारे हुए प्रत्याशी सुरेंद्र पाल शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर बीकानेर बार एसोसिएशन के नाम से अलग बार का निर्माण करते हुए उसकी मान्यता प्राप्ति के लिए बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान में आवेदन किया। उक्त आवेदन के विरोध में बार एसोसिएशन बीकानेर के तत्कालीन पूर्व अध्यक्ष विवेक शर्मा ने बार काउंसिल आफ राजस्थान को अवगत करवाते हुए कहा कि यदि बार काउंसिल आफ राजस्थान द्वारा एक ही जिले में एक बार के स्थान पर दूसरी बार को मान्यता प्रदान करती है तो इससे अधिवक्ताओं का सर्वांगीण विकास प्रभुत्व तरीके से नहीं हो पाएगा। दो बार होने से बार के हितों में टकराव की स्थिति उत्पन्न होगी और एक ही छत के नीचे अधिवक्ताओं के बीच मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। जिस पर आज बार काउंसिल आफ राजस्थान की साधारण सभा द्वारा बहुमत से विचार विमर्श कर बीकानेर बार एसोसिएशन की मान्यता को खारिज कर दिया। आज की साधारण सभा में बलजिंदर सिंह संधू, उपाध्यक्ष, सुरेश चंद्र श्रीमाली सह-अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ इंडिया, बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सह-अध्यक्ष डॉ. सचिन आचार्य, कुलदीप कुमार शर्मा, इन्द्रराज चौधरी, राम प्रसाद सिंगारिया एवं सदस्यगण सैयद शाहिद हसन, राजेश पंवार, नवरंग सिंह चौधरी, रणजीत जोशी, सुशील कुमार शर्मा, चिरजी लाल सैनी, डॉ. महेश शर्मा, हरेंद्र सिंह सिनसिनवार, सुनील बेनीवाल, योगेन्द्र सिंह शक्तावत, कपिल प्रकाश माथुर एवं देवेंद्र सिंह राठौड़ उपस्थित थे।

Join Whatsapp 26