नोखा विधानसभा में कांग्रेस से इस युवा नेता ने ठोकी ताल, राजनीतिक हलचल हुई तेज

नोखा विधानसभा में कांग्रेस से इस युवा नेता ने ठोकी ताल, राजनीतिक हलचल हुई तेज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई। जहां एक और बीजेपी के पदाधिकारी अलग-अलग जिलों में बैठकें ले रहे हैं, वहीं दूसरी और कांग्रेस विधानसभा वाइज टिकट दावेदारों से दावे प्राप्त कर रही है। बीकानेर की लगभग सभी विधानसभाओं पर कांग्रेस पार्टी ने टिकट मांगने वाले के नाम ले लिये है। वहीं शुक्रवार को प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य व बीकानेर के ऑब्जर्वर हरीश चौधरी व देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिशनाराम सियाग को बीकानेर देहात कांग्रेस कमेटी की मीटिंग के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शिवलाल गोदारा ने नोखा विधानसभा छेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हेतु आवेदन किया। इस अवसर पर पीईसी सदस्य हरीश चौधरी को बताया की कांग्रेस संगठन में रहते हुवे विभिन जिले लेवल के पदों पर काम किया है और नोखा विधानसभा से पिछले 25 वर्षों से जुड़ाव है और युवाओं में मेरी अच्छी पकड़ भी है इसलिए युवा के रूप में मुझे नोखा विधानसभा छेत्र से चुनाव लडऩे का अवसर दिया जाए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |