Gold Silver

इस सरकारी स्कूल में फैली अव्यवस्था, लडक़ों ने लडक़ी के साथ की छेड़छाड

महेश देरासरी
बीकानेर। स्थानीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भारी अव्यवस्था को लेकर ग्रामीणों व अभिभावकों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा। विद्यालय प्रबंधन व ग्रामीणों के बीच हुई वार्ता के बाद मामला शांत हुआ। गौरतलब है कि दो दिन पहले स्कूल की एक छात्रा के साथ विद्यालय के ही कुछ शरारती छात्रों ने छेड़छाड़ करते हुए अपहरण करने की धमकी दी थी। छात्रा ने घर जाकर अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। गुरुवार को बालिका के पिता स्कूल में शिकायत दर्ज करवाने आए तो उन्हीं छात्रों ने छात्रा के पिता के साथ मारपीट कर डाली। इस मामले को लेकर मौके पर बड़ी संख्या में अभिभावक व ग्रामीण जमा हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए लूणकरणसर से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेवंतराम पडिहार महाजन पहुंचे। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के साथ हुई वार्ता के बाद विद्यालय प्रबंधन ने पांच छात्रों की तुरंत टीसी काट दी। तब मामला शांत हुआ। शुक्रवार को विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में अभिभावक, ग्रामीण व एसएमसी सदस्य विद्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने स्कूल में छेड़छाड़ जैसी वारदात होने, विद्यार्थियों की और से मोबाइल लेकर स्कूल आने, बाहरी लडक़ों के स्कूल की कक्षाओं में बैठने, स्टाफ के समय पर नहीं आने, पाठ्यक्रम पूरा नहीं होने, मुख्य द्वार पर ताला नहीं लगाने सहित अन्य बातों को लेकर कड़ा विरोध जताया। बाद में विद्यालय प्रशासन व ग्रामीणों के बीच हुई वार्ता में स्कूल प्रबंधन ने व्यवस्था सुधारने का भरोसा दिलाया। प्रधानाचार्या पूनम गहलोत्रा, शिक्षक रतीराम सारण, महावीर थालोड़ सहित अन्य स्टाफ ने आगामी एक सप्ताह में विद्यालय में व्यवस्था पूर्ण रूप से सुधारने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों व अभिभावकों ने विद्यार्थियों सहित स्टाफ को कक्षाओं में मोबाइल नहीं ले जाने, स्टाफ के समय पर शाला में पहुंचने, विद्यालय समय में मुख्य द्वार पर ताला लगाकर रखने, विद्यार्थियों के स्कूल गणवेश में आने, अनुशासन बनाए रखने, पाठ्यक्रम पूरा करवाने सहित अन्य मांगें रखी। जिस पर विद्यालय प्रशासन ने सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिलाया। बाद में ग्रामीणों, अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों ने सभी बालिकाओं को एकत्रित कर छेड़छाड़ करने वाले छात्रों, बाहरी लडक़ों व अन्य बदमाशी करने वाले लोगों का नाम लिखकर गरीमा पेटी में डालने की अपील की। ताकि उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सके। ग्रामीणों व अभिभावकों ने शाला के नियमों व अनुशासन का पालन नहीं करने वाले विद्यार्थियों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करने की बात भी रखी।

Join Whatsapp 26