
वृद्धा का पैर फिसलने से पानी के कुंड में गिर गये, हो गई मौत






बीकानेर। बीकानेर के श्रीकोलायत थाना क्षेत्र में कुंड में डूबने से एक वृद्धा की मौत हो गई। दरअसल, मामला झझू गांव की रोही का है। इस आशय की रिपोर्ट मृतका के बेटे ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसकी मां बाली देवी (59) पत्नी खुमाराम जाट 25 अगस्त को खेत में बने कुंड से पानी निकाल रही थी। इसी दरम्यान उसका पांव फिसल गया और वह कुंड में जा गिरी। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।


