
बीकानेर: पटरियों के पास मिला युवक का शव






बीकानेर। डेमू ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार ट्रेन नापासर स्टेशन से निकली ओर सूडसर से पहले ये हादसा हुआ है। सूडसर स्टेशन पर शव को रखा गया है व युवक सिंथल निवासी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रेन यहां रूकी रही और काफी देर बाद रवाना हो सकी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का नजर आ रहा है। सेरूणा पुलिस को सूचना दी गई है व पुलिस के पहुंचने पर पूरी जानकारी मिल सकेगी।


