ट्रोमा में फिर मरीज की कटी जेब,इतने रूपये हुए पार

ट्रोमा में फिर मरीज की कटी जेब,इतने रूपये हुए पार

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में चोरियां व जेब कटिंग की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। दो दिन के अंतराल में बुधवार को दूसरी घटना घटित होने से पीबीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर अब सवालिया निशान उठने लगे है। मजे की बात तो ये है कि मरीज या उसके परिजन द्वारा पुलिस को सूचित करने के बाद भी पुलिस भी अपनी जिम्मेदारी से बचती नजर आ रही है। जानकारी मिली है कि बुधवार सुबह नाल बड़ी निवासी रामदेव शर्मा की जेब से 15000 रूपये पार हो गये। बताया जा रहा है कि रामदेव ट्रोमा सेन्टर में अपने हाथ का एक्सरे करवाने लाईन में लगे हुए थे कि अचानक किसी अज्ञात द्वारा उनके जेब को काट उसमें से पर्स गायब कर लिया। जब इस घटना की जानकारी रामदेव शर्मा को लगी तो वे अंचभित हो गए और इसकी शिकायत के लिये उनक%

Join Whatsapp 26