
टंकी पर चढ़े लोग, 800 घरों में 6 महीने से पानी की सप्लाई नहीं, बोले-एक-एक बूंद के लिए परेशान






टंकी पर चढ़े लोग, 800 घरों में 6 महीने से पानी की सप्लाई नहीं, बोले-एक-एक बूंद के लिए परेशान
सरदारशहर। पानी की समस्या को लेकर सरदारशहर के काकलासर में युवक पानी की टंकी पर चढ़ गए और पीएचईडी के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। गांव के मनोहर सिंह फौजी, राकेश देहडू, किशन सारण, शंकर नाथ आदि टंकी पर चढ़ गए। गांव के राजेंद्र सिंह छाजूसर ने बताया कि दोनो गांवो में 800 घरों की बस्ती है। इनमें किसने 6 महीनों से पानी सप्लाई नहीं होने के कारण पानी की एक-एक बूंद के लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है। इसके बावजूद भी कोई प्रकार की सुनवाई नहीं हो रही है। सरपंच प्रियंका राठौड ने बताया कि पानी की समस्या का मुद्दा मैंने कई बार पंचायत समिति में हुई साधारण सभा में कई बार मुद्दा उठाया था। इसके बाद भी अधिकारियों ने इसको हल्के में लेते हुए कोई समाधान नहीं किया, कई बार ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। गांव से सैकड़ों की संख्या में लोग चूरू जिला कलेक्टर के लिए पैदल कूच भी किया। जिस पर उन्हे बीच रास्ते में ही रोक दिया।


