
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर में कैंसर मरीजों को सौगात, डॉ. जाखड़ होंगे नोडल अधिकारी






खुलासा न्यूज बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर में कैंसर मरीजों को सौगात दी गई है। कैंसर के जल्दी निदान हेतु एक वातानुकूलित मेडिकल संशाधन युक्त मोबाइल वैन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर 23 अगस्त को रवाना किया था। ये वैन कैंसर स्क्रीनिंग में काम आएगी जिसमे कैंसर का प्रारंभिक अवस्था में पता लगाने के सभी उपकरण सुसज्जित है। इस वैन में मैमोग्राफी मशीन, डिजिटल एक्सरे मशीन, कॉल्पोस्कोपी और एण्डोस्कोप उपलब्ध है। इसके साथ ही टेलीमेडिसिन की सुविधा के लिए स्क्रीन है। इन से महिलाओं के ब्रैस्ट कैंसर एंव बच्चेदानी कैंसर की खोज कर सकते है इसके साथ ही फेफड़ो और गले के कैंसर का भी पता लगाया जा सकता है। इस वैन से सुदूर क्षेत्र के लोगों तक पहुँच बनेगी। प्रधानाचार्य डॉ गुंजन सोनी ने इसका नोडल अधिकारी डॉ शंकर लाल जाखड़ प्रोफेसर कैंसर विभाग को बनाया है। डॉ जाखड़ के निर्देशन में मेडिकल टीम कैम्प का आयोजन करेगी एंव कैंसर को जल्द स्टेज में ही पता कर लेंगे।


