
मारपीट के वांछित अपराधी को पुलिस ने आखिर किया गिरफ्तार






लोकेश कुमार बोहरा खुलासा न्यूज़ । एक बार फिर लूणकरणसर पुलिस को कामयाबी हाथ लगी। मुकदमा नंबर 210 का वांछित अपराधी अनिल रोज को आखिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया आज। अनिल रोज जो मुख्य अभियुक्त था मारपीट के मामले में उसने संतोष कुमार पर हमला किया था जो हाल अभी अस्पताल में भर्ती है उसके साथ मारपीट की गई बुरी तरह से घायल था और उसका इलाज चल रहा है अस्पताल में। लूणकरणसर थाना अधिकारी चंद्रजीत सिंह भाटी द्वारा टीम तैयार की गई। उनके नेतृत्व में हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह कांस्टेबल विद्याधर और जयप्रकाश द्वारा मुख्य आरोपी अनिल रोज को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसे जेल भेजने का आदेश किया गया। इस घटनाक्रम को अंजाम देने वाले अन्य जो आरोपीयों को नामजद कर लिया गया जिनकी तलाश जारी है।


