Gold Silver

नर्सिंगकर्मियों के घेराव के बाद पीबीएम अधीक्षक ने वापस लिये अपने आदेश, जानें क्या है मामला

खुलासा न्यूज, बीकानेर। छुट्टी नहीं लेने और कार्रवाई के आदेशों के बाद आक्रोशित नर्सिग कर्मियों ने गुरुवार को पीबीएम अधीक्षक का घेराव कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में नर्सिगकमी मौजूद रहें। नर्सिगकर्मियों ने अधीक्षक के दोनों आदेशों का विरोध किया। जिसके बाद पीबीएम अधीक्षक पी.के.सैनी ने नए आदेश जारी किए है। जिनमें कहा गया है कि पूर्व में दिए गए दोनों आदेशों को अपरिहार्य कारणों से वापस लिया जाता है। बता दें कि पीबीएम अधीक्षक ने पहले दो आदेश जारी करते हुए चेतावनी दी थी कि अगर मैटर्नस/वार्ड प्रभारी किसी भी प्रकार के अवकाश व डे ऑफ पर नहीं जाएंगे अगर फिर भी आदेशें की अवहेलना की जाती है तो उनके विरूद्ध चिकित्सालय आपातकाली सेवा में असहयोग मानते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ एक अन्य आदेश में यूटीबी नर्सिग ऑफिसरों को चेतावनी दी गयी है कि अगर 25 अगस्त को वो अवकाश या डे ऑफ पर जाते है तो उनकी सेवाएं तुरंत प्रभाव से निरस्त की जाएगी।

Join Whatsapp 26