
बीकानेर: अगले 24 घंटे में यू टर्न लेगी मानसून की ट्रफ लाइन, मौसम विभाग की भविष्यवाणी






बीकानेर: अगले 24 घंटे में यू टर्न लेगी मानसून की ट्रफ लाइन, मौसम विभाग की भविष्यवाणी
बीकानेर। मानसून के दूसरे चरण में आधे प्रदेश में ही बरसात हुई है। हाड़ौती, वागड़ के बाद मेवात और डांग क्षेत्र के ज्यादातर इलाकों में तेज बरसात हुई। वहीं प्रदेश के बाकी जिलों में मेघ मल्हार का इंतजार ही रहा। बादल आए मगर बिना बरसे ही रवाना हो गए। मौसम विभाग के अनुसार गत 24 घंटे में दौसा, भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली जिले में कहीं भारी व कहीं अतिभारी बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सिकराय-दौसा में 195 मिमी, वैर- भरतपुर में 145, कोटकासिम-अलवर में 115 बरसात हुई। वहीं सुबह 8.30 बजे तक अलवर में 104.4 मिमी, धौलपुर में 110 मिमी व करौली में 87.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारां जिले के शाहाबाद में 52 मिमी बारिश हुई। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार उत्तर भारत में सक्रिय मानसून ट्रफ लाइन चौबीस घंटे में दोबारा हिमालय की तरफ शिफ्ट हो जाएगी। जिसके असर से बीकानेर, जोधपुर संभाग में 24 अगस्त से आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा। पूर्वी राजस्थान में 26 अगस्त से अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।


