इंदिरा गांधी नहर में युवक का शव मिला, शव पुलिस ने अपने कब्जे में लिया

इंदिरा गांधी नहर में युवक का शव मिला, शव पुलिस ने अपने कब्जे में लिया

बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर की कंवरसेन लिफ्ट में एक युवक का शव मिला है। महज पंद्रह से बीस साल के इस युवक का शव काफी खराब हो चुका है। माना जा रहा है कि काफी दिन से ये शव नहर में तैर रहा था। फिलहाल लूणकरनसर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है, जहां परिजनों के नहीं आने की स्थिति में अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
कंवरसेन लिफ्ट नहर की पीपेरा पम्पिंग स्टेशन में लोगों ने शव को देखा था। इस बारे में नहर विभाग के अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी गई। ये शव नहर में पीछे से बहकर आया है। पम्पिंग स्टेशन के कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी। शव पूरी तरह खराब हो चुका है। ऐसे में चेहरा भी नजर नहीं आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने कर्मचारियों व आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। लूणकरणसर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में ये शव रखवाया है। डीओ हेड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक के हाथ पर धागा बंधा हुआ है। जिसकी 15-20 वर्ष करीब लग रही है तथा चौकड़ी की शर्ट व लोवर पहना हुआ है।। शव की हालत काफी खराब होने के कारण शिनाख्त हो पाना काफी मुश्किल है। परंतु फिर भी नियमानुसार शव की शिनाख्त के लिए शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। तीन दिन बाद भी शव की कोई शिनाख्त नहीं हुई तो उसका अंतिम संस्कार करवा दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने स्वयं के स्तर पर ही इस घटना को लेकर मर्ग दर्ज की है

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |