कूटरचित दस्वावेज तैयार कर लाखों रुपये का गबन किया

कूटरचित दस्वावेज तैयार कर लाखों रुपये का गबन किया

बीकानेर। न्यायिक मजिस्ट्रेट खाजूवाला ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपए का गबन करने के मामले में ग्राम पंचायत अमरपुरा के सरपंच, ग्रामसेवक और कनिष्ठ सहायक के खिलाफ प्रसंज्ञान लेकर जमानती वारंट से तलब किया है।
परिवादी राखी गहलोत ने जिला कलेक्टर और ग्रामीण विकास पंचायती राज जयपुर को सरपंच मुरली मोदी, ग्रामसेवक जितेश मीणा और कनिष्ठ सहायक शैलेन्द्रसिंह की शिकायत की थी। उसने बताया कि ग्रेवल सडक़ का निर्माण किए बिना फर्जी तरीके से 40.53 लाख रुपए और सार्वजनिक श्मशान भूमि का समतलीकरण और विकास कार्य किए बिना ही 13.82 लाख रुपए का भुगतान उठा लिया। इसके अलावा खाळों के दोनों तरफ मनरेगा में पौधरोपण और ििवधक कार्य किए बिना ही 30 लाख रुपए का भुगतान हासिल कर लिया।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधकिारी ने पंचायत समिति पूगल की तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच करवाई जिसमें 12,99,615 रुपए की वसूली निकाली गई। बाद में एक और जांच कमेटी बनी जिसने 2,71,167 रुपए की वसूली निकाली। उसके बाद परिवादी ने कोर्ट में इस्तगासा पेश किया। कोर्ट ने पूगल थाना पुलिस से जांच कराई। पुलिस ने तथ्यात्मक रिपोर्ट कोर्ट में पेश की। कोर्ट ने प्रसंज्ञान लेते हुए तीनों आरोपियों को जमानती वारंट से तलब किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |