पेट्रोल डीजल को लेकर सामने आ रही है बड़ी खबर

पेट्रोल डीजल को लेकर सामने आ रही है बड़ी खबर

जयपुर। जोधपुर सहित देशभर में बीते 15 माह से पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद तेल कम्पनियां पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई कटौती नहीं कर रही है।
देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में अंतिम बार 22 मई 2022 को बदलाव हुआ था। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें 119.2 डॉलर प्रति बैरल से गिरकर 67 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थी। वर्तमान में 83 डॉलर के पास है, लेकिन इसका फायदा अब तक जनता को नहीं मिल रहा। आने वाले दिनों में राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव है। ऐसे में इसकी पूरी संभावना है कि चुनावों से पहले केंद्र सरकार तेल के दामों में कटौती कर सकती है।
जोधपुर में वर्तमान में पेट्रोल की कीमत 108.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल की 93.56 लीटर है। कहने को केंद्र सरकार ने 16 जून 2017 से तेल कम्पनियों को तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार प्रतिदिन निर्धारित करने की छूट दी थी, लेकिन बीते 15 महीनों की चुप्पी सरकार पर सवालिया निशान लगा रही है। पांच राज्यों में आगामी महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने 4 नवम्बर 2021 को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की। इससे जोधपुर में पेट्रोल 6.35 और डीजल 12.66 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया। केंद्र के देखादेखी राज्य सरकार ने वैट घटाकर 16 नवम्बर को डीजल करीब 6 रुपए और पेट्रोल करीब 4 रुपए सस्ता किया था। इस साल राजस्थान, तेलंगाना, छतीसगढ़, मध्यप्रदेश और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कुछ दिन बाद तेल सस्ता होने की उम्मीद है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |