
बीकानेर: हफ्ता वसूली की मांग को लेकर जान से मारने की दी धमकी






बीकानेर। हफ्ता वसूली की मांग को लेकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामला रणजीतपुरा थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में 95 आरडी निवासी प्रतापसिंह ने बलवंतसिंह पुत्र भीमसिंह सोढ़ा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। घटना 21 अगस्त की रात को करीब दस बजे की है। परिवादी ने बताया कि बलवंतसिंह ने उसकी दुकान पर आकर उसके साथ मारपीट की तथा हफ्ता वसूली देने को कहा और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


