
अपनी मांगों लेकर रोडवेज श्रमिक संगठनों ने किया प्रदर्शन





बीकानेर। राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा द्वारा राडवेज कर्मचारियों की 12 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन के तहज आज पांचवें चरण में प्रदेश के सभी डीपो इकाई व मुख्यालय पर अद्र्धनग्न विरोध-प्रदर्शन किया गया। जिसमें बीकानेर डीपो पर भी रोडवेज कर्मचारियों ने अद्र्धनग्न विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान राडवेज कर्मचारियों ने बताया कि सरकारे लगातार रोडवेज की अनदेखी कर रही है और कर्मचारियों की बात नहीं सुन रही है, जिसके कारण रोडवेज कर्मचारी आंदोलन की राह पर चले है। कर्मचारियों ने बताया कि उनकी 11 सूत्रीय मांगे है जिन पर सरकार तुरंत निर्णय लें, अन्यथा इस आंदोलन को उग्र किया जाएगा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |