Gold Silver

बोलेरो का लॉक तोडक़र गाड़ी को किया पार

बीकानेर। बीकानेर में वाहन चोरियों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। आज गंगाशहर से बोलेरो चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नंदु शर्मा पुत्र प्रयागदत शर्मा ने अज्ञात चोर के खिलाफ गंगाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि उसकी बोलेरो गाड़ी नं. आरजे 07 टीए 3584 है। गाड़ी को उसने बिजली बोर्ड बीकानेर में प्राइवेट ठेके पर लगा रखी है। 20 अगस्त की रात को उसकी गाड़ी को ड्राईवर रामचन्द्र ने अपने घर खेतेश्वर मंदिर के पास खेतेश्वर बस्ती गंगाशहर में घर के आगे गली में खड़ी की थी। वहां से अज्ञात व्यक्ति ने रात को लॉक तोडक़र गाड़ी को चोरी कर ले गया। सारे कागजात गाड़ी के अंदर ही थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26