
बीकानेर: नर्सिंग कर्मियों का धरना 36 वें दिन भी रहा कारी, कहा मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक धरना रहेगा जारी






बीकानेर: नर्सिंग कर्मियों का धरना 36 वें दिन भी रहा कारी, कहा मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक धरना रहेगा जारी
बीकानेर। राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले राज्यव्यापी आह्वान पर मंगलवार को 36 वें दिन अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा और मांगे नही माने जाने तक यह जारी रहेगा। नर्सिंग कर्मियों ने आज सुबह हल्दीराम मूलचंद हार्ट हॉस्पिटल के आगे गेट मीटिंग कर सरकार पर हठधर्मिता का आरोप लगाया। नर्सिंग कर्मियों ने बताया कि हम पिछले 36 दिनों से संघर्षरत हैं लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। हम अपनी वाजिब मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलनरत हैं। लेकिन सरकार की तरफ से आज तारीख तक हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है।


