
20 जिलों में बारिश को लेकर जारी हुआ येलो अलर्ट, होगी झमाझम बारिश






जयपुर। मानसून फिर सक्रिय होने से कई जिलों में बारिश हो रही है। अगस्त में हुई कम बारिश के बाद मौसम विभाग ने अगले दो दिन राजस्थान में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में ये अगस्त की सबसे भारी बारिश हो सकती है, दरअसल मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम वायुदाब क्षेत्र के असर से राजस्थान में फिर से मानसून की सक्रियता बढ़ी है। पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी बारिश तो कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। 22 अगस्त को 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें दौसा, धौलपुर और करौली में अतिभारी बारिश की संभावना है। वहीं अलवर, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, जयपुर, झालवाड़, कोटा और सवाईमाधोपुर जिले में भारी बारिश होगी। अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक और उदयपुर में भी हल्की बारिश होगी। 23 अगस्त को बूंदी, धौलपुर, करौली जिले में भारी बारिश की संभावना है। वहीं अलवर,बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, झालवाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर और टोंक में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।


