बीकानेर में युवक कर रहा था आत्महत्या, पुलिस ने इस तरह बचाई जान, पढि़ए पूरी खबर

बीकानेर में युवक कर रहा था आत्महत्या, पुलिस ने इस तरह बचाई जान, पढि़ए पूरी खबर

– गजनेर थाना क्षेत्र की घटना
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गजनेर थाना क्षेत्र में स्थित नेशनल हाईवे के पास मंगलवार को आत्महत्या कर रहे एक व्यक्ति को पुलिसकर्मियों ने बचा लिया। बताया जा रहा है कि गजनेर पुलिस थाने पर जरिए टेलिफोन पुलिस कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर बीकोनर से ईतला मिली कि सरेमिंक्स फैक्ट्री के पास एक संदिग्ध व्यक्ति आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है। इस इत्तला पर हैड कांस्टेबल फूसाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंच कर आत्महत्या कर रहे व्यक्ति को बचाया। संदिग्ध मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति को डिटेन कर विश्वास में लेकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कैलाश पुत्र पप्पू सुथार निवासी उस्तो की बारी बड़ा बाजार बीकानेर बताया जिस पर हैउ कानि. ने पुलिस थाना कोतवाली व पुलिस चौकी बड़ा बाजार से सम्पर्क कर कैलाश के घर का मालूमात करवाकर उसके परिजनों से सम्पर्क कर घर पहुंचाया।

Join Whatsapp 26