
आज इन 18 जिलों में झमाझम बरसेंगे मेघ, आईएमडी ने जारी किया नया अलर्ट






बीकानेर। दो दिन पहले हुई बारिश के बाद अब एक बार फिर उमस ने हाल बेहाल कर रखा है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से प्रदेश को अच्छी बरसात की उम्मीद थी मगर मेघ केवल चुनिंदा जगह ही बरसे। बीकानेर में भी बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे। सोमवार को मौसम विभाग ने 18 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक और उदयपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण बरसात का यह दौर शुरू हुआ है। अगले 2-3 दिन कुछ इलाकों को छोड़कर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बहुत कम बारिश होगी। मौसम केंद्र, जयपुर ने 21 व 22 अगस्त के लिए पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान के कुछ जिलों में बरसात का यलो अलर्ट जारी किया. है। उमस का दौर भी जारी रहेगा।


