Gold Silver

बीकानेर: नर्सेज का धरना पैंतीसवें दिन भी रहा जारी, किया सदबुद्धि यज्ञ

बीकानेर। राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले राज्यव्यापी आह्वान पर सोमवार को पैंतीसवें दिन पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा और मांगे नही माने जाने तक यह जारी रहेगा। संघर्ष सयोजक छोटूराम चौधरी ने बताया कि गेट मीटिंग के दौरान राज्य सरकार के आला अधिकारियों एवं प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया गया। प्रांतीय समिति सदस्य धन्नाराम नैन एवम संघर्ष सयोजक श्रवण विश्नोई ने बताया कि सरकार के आला अधिकारी 35 दिन बाद भी नर्सेज की सहमति सिद्ध मांगो का साकारात्मक समाधान करने करने की बजाय मुकदर्शक बने हुए है। जिससे नर्सेज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते अब मजबूरन नर्सेज को अपना आंदोलन तेज करना है। इससे पहले संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर यूटीबी नर्सेज ने लक्ष्मण सिंह राहड़ा की अगवाई धरना लगाया जिसमे हनुमान चौधरी, राजेन्द्र बुरडक, धर्मेन्द्र पटेल, अंकित गोयल, कृष्ण कुमार, सुरेश धायल, भागीरथ सैनी, विनोद कुमार, सुरेश मुण्डेल, रोशन भाकर, विमल कुमार, हनुमान सिंह, विक्रम उपाध्याय, रतनाराम सहित अन्य नर्सेज साथियों ने भाग लिया।

Join Whatsapp 26