Gold Silver

कोर्ट के सामने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला, भीड़ जुटने पर बदमाश फरार, घायल गंभीर हालत में बीकानेर रेफर

कोर्ट के सामने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला, भीड़ जुटने पर बदमाश फरार, घायल गंभीर हालत में बीकानेर रेफर

घड़साना मंडी में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। रविवार रात को कोर्ट के सामने एक व्यक्ति पर 7-8 युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया और हमला कर मौके से फरार हो गए। इस हमले में राहुल नंदा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों ने घड़साना के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया है। सूचना मिलने पर घडसाना पुलिस थाने के एसआई संपतराम मौके पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। राहुल नंदा (30) पुत्र टीकम नन्दा निवासी भगतसिंह नगर घडसाना के परिजनों ने बताया कि रविवार रात लगभग 9 बजे राहुल कोर्ट के सामने घूमने गया था और वह कोर्ट के सामने बैठा था। अचानक 7-8 युवक बाइक पर धारदार हथियार लेकर आए और राहुल पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से राहुल घबरा गया। देखते ही देखते हमलावरों ने ताबड़तोड़ राहुल पर हमला कर दिया। जब हमलावर राहुल पर हमला कर रहे थे उसे समय मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। हमलावरों के हाथों में धारदार हथियार देख भीड़ में से किसी ने भी राहुल को हमलावरों से छुड़वाने की हिम्मत नहीं जुटाई। मौके पर भीड़ जुटते देख हमलावर मौके से फरार हो गए। मौके पर जुटी भीड़ ने राहुल को घड़साना के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया और इसकी सूचना उसके परिजनों और पुलिस को दी। सूचना मिलने पर राहुल के परिजन और पुलिस चिकित्सालय पहुंचे। राहुल की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बीकानेर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। एसआई संपत राम ने बताया कि अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है और ना ही हमला करने के कारणों का खुलासा हो सका है। हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई है।

Join Whatsapp 26