Gold Silver

बीकानेर: महिला के गले से तोड़ी चेन गिरवी रख बैंक से उठाया लोन

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के मुख्य द्वार पर टैक्सी में बैठी एक महिला के गले से सोने की चेन तोड़ ले जाने वाले बदमाश ने चेन को बैंक में गिरवी रखकर लोन उठा लिया। यह खुलासा तब हुआ, जब आरोपी पुलिस के कब्जे में आया। पुलिस ने बैंक से वह चेन बरामद कर ली है। सदर पुलिस ने चेन तोड़ने के मामले में गोगागेट बांद्राबास निवासी फरदीन खान को गिरफ्तार किया । आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने सोने की चेन एक बैंक में गिरवी रख दी और 22 हजार रुपए का लोन उठा लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बैंक से वह चेन बरामद कर ली। सप्ताहभर पहले एक महिला पीबीएम अस्पताल के मुख्य द्वार पर खड़ी थी। तब उसके साथ एक बुजुर्ग व एक बच्चा भी था। उसी समय एक बाइक पर युवक आया। युवक कुछ देर बाइक पर बैठा रहा, लेकिन जैसे ही टैक्सी रवाना हुई, उसने महिला के गले पर झपट्टा मारा और सोने की चेन तोड़ ले गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर युवक की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

Join Whatsapp 26