
बात विधानसभा चुनाव की : श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा में कौन मारेगा बाजी? दीजिए जवाब






सवाल हमारा, जवाब जनता का
खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस साल के अंत में होने जा रहे राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है। प्रमख पार्टी कांग्रेस, बीजेपी के अलावा अन्य पार्टियां जैसे आरएलपी, आम-आदमी, बसपा के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी ताल ठोक रहे है। चुनाव में किसकी होगी जीत और किसकी गले पड़ेगी हार यह तो जनता तय करेगी। लेकिन फिलहाल प्रदेश की राजनीति गर्म है। इसी तरह बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़ की राजरानीति भी गर्म है। वर्तमान में यहां कॉमरेड गिरधारीलाल महिया विधायक है, लेकिन क्षेत्र में जनता के मुद्दों को लेकर फिलहाल कम ही नजर आ रहे हैं। वहीं, कांग्रेस-बीजेपी के भी यही हालात है। आरएलपी के युवा नेता विवेक माचरा पिछले लंबे समय से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सरकार व प्रशासन से लड़ते आ रहे है। यहां कांग्रेस से मंगलाराम गोदारा टिकट की दौड़ में है, वहीं बीजेपी से अभी कैडिडेट तय नहीं है। पूर्व देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत को टिकट मिलने की संभावना है, लेकिन बात यह भी सामने आ रही है कि बीजेपी सर्वे के आधार पर टिकट देगी, ऐसे में जो जिताऊ कैंडिडेट होगा उसे टिकट मिलेगा, इस मायने में कोई नया चेहरे को लाकर भी बीजेपी चौंका सकती है। हालांकि इस बार यहां से मुकाबला रोचक होगा। आरएलपी के विवेक माचरा भी चुनाव लडऩे की तैयारी में है, अगर इन्होंने चुनाव लड़ा तो वोट समीकरण भी बिगड़ेगा। ऐसे में अभी यहां से कोई भी नेता किसी पर भारी पड़ता नजर नहीं आ रहा। चुनाव के परिणाम किसके पक्ष में जाएंगे यह तो आने वाला वक्त की बताएगा। फिलहाल श्रीडूंगरगढ़ के चुनाव को लेकर जनता क्या सोचती है, कौन बाजी मारेगा, इसका जवाब खुलासा न्यूज पोर्टल के फेसबुक पेज पर जाकर इसी खबर के नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।


