बीकानेर रेल मंडल ने 222 रेल यात्रियों पर लगाया 83,175 रुपए का जुर्माना

बीकानेर रेल मंडल ने 222 रेल यात्रियों पर लगाया 83,175 रुपए का जुर्माना

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर रेल मण्डल पर बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट के साथ यात्रा की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 18 अगस्त 2023 शुक्रवार को मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व मे हनुमानगढ़ को बेस रखकर बीकानेर-सूरतगढ़- हनुमानगढ़ रेल मार्ग पर ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग की गई। इन रेल मार्गो पर संचालित ट्रेन संख्या 14887 ऋषिकेश- बाड़मेर एक्सप्रेस, 22737 सिकंदराबाद -हिसार सुपरफास्ट, 15910 लालगढ़- डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, 04790 बीकानेर- रेवाड़ी पैसेंजर स्पेशल, 22472 दिल्ली सराय रोहिल्ला- बीकानेर सुपरफास्ट सहित 21 ट्रेनों में गहन टिकट चेकिंग की गई। इस अभियान में बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट पर यात्रा करते तथा सीमा से अधिक वजन या आकर के सामान लेकर यात्रा करने के 222 मामले दर्ज किए गए। इन यात्रियों से अतिरिक्त किराया और जुर्माने के रूप में कुल 83,175/- रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। चेकिंग अभियान में बीकानेर, सूरतगढ़ और हनुमानगढ़ स्क्वॉड सहित कुल 13 टिकट चेकिंग स्टाफ शामिल हुए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |