गहलोत बोले- टिकट बंटवारे में सबसे बड़ा क्राइटेरिया जिताऊ उम्मीदवार

गहलोत बोले- टिकट बंटवारे में सबसे बड़ा क्राइटेरिया जिताऊ उम्मीदवार

खुलासा न्यूज नेटवर्क। जयपुर में शनिवार को कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की पहली बैठक हुई। बैठक के बाद सीएम गहलोत ने मीडिया से बात की। विधानसभा चुनाव में युवाओं को अहमियत दिए जाने और बुजुर्गों को टिकट नहीं दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि टिकट वितरण में केवल जिताऊ को ही देखा जाएगा। यही सबसे बड़ा क्राइटेरिया होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में आपने देखा होगा, 90 साल के युवा को भी टिकट दिया गया था, चुनाव जीतकर आया। इसलिए जो जीत सकता है, उसको ही टिकट दिया जाएगा। गहलोत के इस बयान से साफ है कि उदयपुर घोषणापत्र का पालन टिकटों में नहीं होगा। आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं को टिकटों में प्राथमिकता देने की जगह जिताऊ का मापदंड रहेगा।

टिकट फाइनल करने की तैयारी में जुटी कांग्रेस

 

दरअसल, विधानसभा चुनावों में कांग्रेस जल्द टिकट फाइनल करने की तैयारी में जुट गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्यादातर टिकट आचार संहिता लगने से पहले फाइनल होने का दावा कर रहे हैं। ग्राउंड से लेकर चुनावी समितियों में एक्सरसाइज शुरू कर दी गई है। पर्यवेक्षकों और पार्टी नेताओं ने टिकटों के पैनल पर काम शुरू कर दिया है। जयपुर में अस्पताल रोड स्थित कांग्रेस वॉर रूम में हुई बैठक में डोटासरा बतौर अध्यक्ष शामिल रहे। इसमें सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सचिन पायलट सहित चुनाव स?मिति में शामिल सभी नेता मौजूद थे। मीटिंग में टिकटों के पैनल बनाने, फीडबैक लेने और नाम स्क्रीनिंग कमेटी में भेजने के क्राइटेरिया पर मंथन किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |