
बीकानेर संभाग: अमरूद उठाकर खाने पर हुआ विवाद, 10 से 15 युवक हाथों में डंडे लेकर आए और कर दिया हमला






अनूपगढ़। मुख्य बाजार में स्थित पेट्रोल पंप के पास फल की रेहड़ी से अमरुद उठाकर खाने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि अमरूद उठाकर खाने वाले पक्ष के 10-15 युवकों ने डंडों से रेहड़ी चालक पर हमला कर दिया। जिसमें रेहड़ी संचालक घायल हो गया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। भीड़ ने हमला करने वाले दो युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह मामला शुक्रवार देर शाम का है।रेहडी चालक कमल कुमार के भाई ने हमलावरों के खिलाफ अनूपगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच कर रही है। रेहड़ी संचालक अनिल कुमार (37) पुत्र बृजलाल निवासी वार्ड नम्बर 34 अनूपगढ़ ने बताया कि उसका छोटा भाई कमल कुमार (32) शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे मुख्य बाजार में पेट्रोल पंप के पास रेहड़ी पर फल रख कर बेच रहा था। उसी समय एक व्यक्ति शराब के नशे में वहां आया और रेहडी पर रखे अमरूद उठाकर खाने लगा। शराब के नशे में व्यक्ति ने तीन-चार अमरुद खा लिए। अनिल कुमार ने बताया कि जब उसे व्यक्ति को रेहडी से अमरुद उठाकर खाने के लिए मना किया तो उसे व्यक्ति ने गाली गलौज शुरू कर दी और उसके भाई कमल के थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारने के बाद उस व्यक्ति ने फोन कर अपने दोस्तों को मौके पर बुलाया। अनिल कुमार ने बताया कि लगभग 5 मिनट बाद बाइक पर करीब 10 से 15 युवक हाथों में डंडे लेकर आए और आते ही उन्होंने रेहडी का सामान फेंकना शुरू कर दिया। अनिल कुमार ने बताया कि उन युवकों में से एक युवक ने लोहे का बाट उठाकर उसके सिर में मारा जिससे उसके सिर में खून बहने लगा। शोर सुनकर आसपास रेहडी वाले भी मौके पर आए मौके पर लोगों की भीड़ देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए। लेकिन दो युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। दोनों युवकों को रेहड़ी चालकों ने पुलिस के हवाले कर दिया। अनिल ने आरोप लगाया है कि हमलावर उसकी रेडी से करीब 5 हजार रुपए भी ले गए हैं। कांस्टेबल पवन कुमार ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।


