
स्व. बाबूसिंह सिंह राजपुरोहित की 5 वी पुण्यतिथि पर विश्व हिन्दू परिषद द्वारा चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन






स्व. बाबूसिंह सिंह राजपुरोहित की 5 वी पुण्यतिथि पर विश्व हिन्दू परिषद द्वारा चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
बीकानेर । दिनाँक 18 अगस्त 2023 शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा स्व. बाबूसिंह राजपुरोहित पूर्व प्रान्त उपाध्यक्ष जोधपुर प्रान्त की स्मृति में उनकी पाँचवी पुण्यतिथि पर बीकानेर के गंगाशहर स्थित खेतेश्वर भवन में आए हुए अतिथियों एवम परिवार जनों द्वारा उनके तेलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की ! एवम उसके बाद निः शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमें डॉ. पदमा पिलानिया स्त्री रोग, डॉ. अमनद्वीप सिंह दन्त रोग , डॉ. संतोष चाण्डक एंव समस्त चिकित्सक टीम द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 331 लोगो का चेक-अप किया गया दवाइयां वितरण की गई एवम अपनी सेवाएं दी !
*खेतेश्वर पार्क में पौधारोपण किया गया !* एवम पौधे वितरण किए गए!
वही लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित ने बताया की युवाओं की टीम द्वारा खेतेश्वर पार्क में स्वर्गीय बाबू सिंह राजपुरोहित की याद में पौधारोपण किया गया ! एवम 200 पौधे वितरण किए गए !
उल्लेखनीय है की स्वर्गीय बाबू सिंह राजपुरोहित की याद में विहिप लगातार 5 वी बार चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रहा है !
विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष अशोक पडिहार ने कहा की स्वर्गीय बाबू सिंह राजपुरोहित हिंदू समाज के लिए हमेशा अग्रणी रहते थे एवम विहिप के कार्य से वो सूरतगढ़ प्रवास पर गए हुए थे तभी दिल का दौरा पड़ने से वो इस दुनिया में नहीं रहे थे ! जिनकी याद में विहिप एवम पूरा हिंदू समाज श्रद्धांजलि अर्पित करता है ! वही वरिष्ठ भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित ने कहा की स्वर्गीय बाबू सिंह जी ने सामाजिक स्तर भी बहुत अच्छे कार्य किए जिसे समाज आज याद कर रहा है ।
इस दौरान स्वर्गीय बाबू सिंह के पुत्र एवम शिविर प्रबंधक लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, चैन सिंह राजपुरोहित भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी , विहिप जिला सयोजक अनिल शर्मा , महेंद्र ढाका समाजसेवी , विकास बिश्नोई भाजयुमो सोशल मीडिया प्रभारी बीकानेर, हरी किशन राजपुरोहित समाज सेवी pbm हॉस्पिटल ,गंगा सिंह राजपुरोहित, सहित सैकड़ों समाजसेवी एवम् शहर वासी रहे !


