Gold Silver

हेरोइन सहित चार को पकड़ा, कार में ले जा रहे थे हेरोइन, बिक्री के तीन लाख 51 हजार मिले

खुलासा न्यूज नेटवर्क। अवैध नशे पर बीकानेर संभाग की श्रीगंगानगर जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हेरोइन के साथ चार तस्कारों को दबोचा है। पुलिस ने इन चार लोगों को 420 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी यह हेरोइन लेकर गांव ख्यालीवाला की तरफ कार से जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस को इलाके में हेरोइन तस्करी होने की सूचना मिली। इस पर सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से चार लोगों को हेरोइन और कार सहित गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों के पास हेरोइन बिक्री से जुड़ा सामान भी मिला है। आरोपी इलाके में हेरोइन की बिक्री कर रहे थे।

कार से करते थे तस्करी

आरोपी कार में हेरोइन ले जाकर इसकी बिक्री ग्रामीण इलाकों में करते थे। सदर थाना एसएचओ बलवंतराम को गश्त के दौरान इलाके में हेरोइन की बिक्री होने की सूचना मिली। इस पर ख्यालीवाला गांव के पास नजर रखी गई। गांव की ओर जाती कार नजर आई तो पुलिस ने इसे रोककर तलाशी ली। इस पर कार में 420 ग्राम हेरोइन, काले रंग का कम्प्यूटर कांटा, सिल्वर पेपर,प्लास्टिक की छोटी थैलियां और हेरोइन बिक्री राशि के तीन लाख 51 हजार 900 रुपए बरामद हुए। पुलिस ने कार सवार चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इनको किया गिरफ्तार

आरोपियों में शामिल हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली थाना क्षेत्र के सिखांवाली ढाणी निवासी रवींद्रकुमार उर्फ विक्की पुत्र शंकरलाल का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। अन्य आरोपियों पंजाब के फाजिल्का जिले की अबोहर तहसील के गांव मोड़ीखेड़ा के रहने वाले राकेश कुमार पुत्र बनवारीलाल, हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र के गांव इंद्रगढ़ के रहने वाले वकीलसिंह पुत्र भोलासिंह और इसी गांव के रणवीरसिंह उर्फ बराड़ पुत्र बेअंत सिंह उर्फ बाहटी को भी गिरफ्तार किया गया है।

Join Whatsapp 26