
मनकामेश्वर महादेव के भस्म आरती 21 अगस्त को





बीकानेर । सवान के महीने में सभी महादेवमे शिव पूजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है। इसी क्रम में भादाणी सिंगियों के चौक मनकामेश्वर महादेव मंदिर में 21 अगस्त को भस्म आरती की जायेगी। मंदिर के पूजारी भैरु भादाणी ने बताया कि ऐसे तो सवान के महीने में रोजाना पानी, दूध, शहद, चीनी आदि वस्तुओं का अभिषेक होता है और आरती होती है। लेकिन भगवान शिव को भस्म का आरती महत्वपूर्ण मानी जाती है। 21 अगस्त को रात्री 8 बजे भस्त आरती व महाकाल का भव्य श्रंृगार व विशेष झांकियों का आयोजन किया जायेगा। इसको लेकर गुरुवार को मंदिर प्रांगण में पोस्टर विमोचन किया गया। जिसमें पंडित गोविन्द जी छंगाणी भादाणी समाज के अध्य्क्ष प्रदीप भादाणी,नवरत्न भादाणी, समाज के उपाध्यक्ष एड. शिव प्रकाश भादाणी, गोपाल जी भादाणी, अशोक भादाणी, शिवराज भादाणी, लक्ष्मण भादाणी,तरुण भादाणी, दीपक भादाणी,मनोज भादाणी भवानी शंकर मारु, मोहित मिश्रा, राधे भादाणी, ऋषि भादाणी, कृष्णा भादाणी, जय शंकर भादाणी सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |