
भगासरा बने यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष






जयपुर। सात साल बाद यूथ कांग्रेस को नया प्रदेशाध्यक्ष आज मिल गया। पिछले सप्ताह हुए चुनावों में सुमित भगासरा ने जीत दर्ज की है। आज घोषित परिणाम में सुमित को 46304 वोट प्राप्त हुए। वहीं विधायक मुकेश भाकर को 23349 तथा मंत्री सालेह मोहम्मद के भाई अमरदीन को 16720 मत प्राप्त हुए।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |