
एसपी का एक्शन, एएसआई को किया सस्पेंड







खुलासा न्यूज, बीकानेर। थानों में नियुक्त पुलिस अधिकारियों की गैर कानूनी कामों में संलिप्तता या ड्यूटी के प्रति लापरवाही अब किसी भी सूरत में नहीं चलेगी’। यह मैसेज कहा जा सकता है बीकानेर में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ बेहिचक हो रही सख्त कार्रवाई देखकर। इस कार्रवाई का एक उदाहरण गुरूवार को नोखा में देखने को मिला। यहां नियुक्त एएसआई रामावतार को एसपी तेजस्विनी गौतम ने सस्पेंड कर दिया। रामावतार के खिलाफ शराब ठेकेदार से मिलीभगत की एक शिकायत थी। शिकायत गंभीर होने के साथ ही प्राथमिक तौर पर आरोपों में दम भी लगा। मामला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के पास पहुंचा। उन्होंने एएसआई को सस्पेंड कर दिया। पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी ग्रामीण को सौंपी गई है। इससे पहले इसी थाने के प्रशिक्षु एएसआई रमेश को आईजी ने सस्पेंड किया था। एक दहेज पीडि़ता की रिपोर्ट में समुचित धाराएं नहीं लगाने और जांच में लापरवाही बरतने के आरोप पर उन्हें सस्पेंड किया गया था।


