Gold Silver

सउदी अरब में फंसे शेखावाटी के सात युवक, वतन वापसी की लगाई गुहार

खुलासा न्यूज नेटवर्क। अच्छी नौकरी और वेतन का झांसा देकर मुंबई की एक ट्रेवल एजेंसी ने राजस्थान के 40 कामगारों को सऊदी अरब भेजा था, जो अब वहां फंसकर रह गए हैं। इनमें चूरू जिले के रतनगढ़ सहित शेखावाटी के 7 लोग शामिल हैं। इन लोगों का वतन वापसी की मांग का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है, जिसमें वे वतन वापसी की गुहार लगा रहे हैं।

 

वायरल वीडियो में श्रमिकों ने बताया कि उन्हें चार माह का वेतन नहीं मिला है। ना ही उनका हकामा लगाया गया है। कंपनी ने इन मजदूरों को वहां पर एक पाकिस्तानी ठेकेदार को कॉन्ट्रेक्ट पर बेच दिया है। इन कामगारों में सीकर, झुंझुनूं और चूरू जिले के सात मजदूर भी शामिल हैं। मजदूरों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर वतन वापस बुलाने की गुहार लगाई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में रतनगढ़ निवासी मंजूर आलम ने बताया कि वह एक लाख रुपए देकर 24 जनवरी को सऊदी आया था। जहां पर उनको पाकिस्तानी ठेकेदार को बेच दिया। वापस घर भेजने के लिए एक लाख रुपए मांगे जा रहे हैं।

 

इसके साथ सउदी अरब में फंसे लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। मजदूरों ने वीडियो के माध्यम से भारत सरकार से गुहार लगाई है कि उनको जल्दी से जल्दी वापस भारत बुलाया जाए। सउदी अरब में फंसे इन मजदूरों में सीकर निवासी मो. आजम, मो. तौफिक, नवलगढ़ निवासी जावेद अली, पलसाना निवासी सुल्तानसिंह, झुंझुनूं निवासी आकिब और राजगढ़ निवासी जुबैर शामिल है।

Join Whatsapp 26