
छात्र अपनी समस्याओं को लेकर डूंगर कॉलेज के प्राचार्य का किया घेराव






बीकानेर। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा व हरिराम गोदारा के नेतृत्व में छात्र छात्राओ की मूल भूत समस्याओं के समाधान को लेकर आज प्रदर्शन कर प्राचार्य का घेराव किया गया। जिसमें नियमित कक्षाओं के संचालन, पुस्तकालय में बैठने की व्यवस्था, अन्तर महाविद्यालय में आने वाले सभी खेलों के लिए ज़मीन आवंटित कर खेल ग्राउंड तैयार करना जैसी 12 सूत्री मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा ने कहा की महाविद्यालय प्रशासन की नियुक्तियां सरकार छात्रों के भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए करती है लेकिन प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से हट रहा है।


