बीकानेर संभाग: घर में घुसकर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार, सात माह से था फरार

बीकानेर संभाग: घर में घुसकर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार, सात माह से था फरार

श्रीगंगानगर. शहर के बापू नगर इलाके में कबीर चौक के पास सात माह पहले घर में घुसकर फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने इलाके के एक घर में शादी की सालगिरह के कार्यक्रम के दौरान फायरिंग की थी। आरोपी तब से फरार चल रहा था। इस मामले के तीन अन्य आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। चौथा आरोपी बार-बार जगह बदलकर फरारी काट रहा था। ऐसे में पुलिस के लिए उसे पकडऩा मुश्किल था। पहले पकड़े गए तीन आरोपियों से पूछताछ के आधार पर चौथे आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पवन शहर के वार्ड 63 बापू नगर का रहने वाला है। उसके खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद से वह लगातार जगह बदल रहा था, ऐसे में पुलिस को उसके बारे में बड़ी जानकारी नहीं मिल पा रही थी। अब आरोपी की गिरफ्तारी के बाद घटना में उपयोग की गई जीप को भी जब्त कर लिया गया है । घटना में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |