
बीकानेर: आपसी रंजिश में पिकअप चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास







बीकानेर: आपसी रंजिश में पिकअप चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास
बीकानेर। पिकअप गाड़ी चढ़ाकर जाने से मारने का प्रयास का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। गांव बाड़ेला निवासी किशना राम मेघवाल ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि गांव से खेत जा रहा था। बाइक पर मेरे पीछे मेरा चचेरा भाई गोपालराम भी बैठा था। तब गांव के गुवाड़ में दौलतराम ने पिकअप से टक्कर मारकर जाने मारने का प्रयास किया। इसके बाद दौलतराम ने मेरे ताऊ सोहन राम को भी पिकअप चढ़ाकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि आरोपी द्वारा पहले भी मारने की कोशिश की जा चुकी है।


