
ननिहाल से घर लौट रहा था युवक, घात लगाकर बैठे युवकों ने रोका और लाठी डंडो से कर दिया हमला







ननिहाल से घर लौट रहा था युवक, घात लगाकर बैठे युवकों ने रोका और लाठी डंडो से कर दिया हमला
श्रीगंगानगर। जिले के पदमपुर इलाके के गांव 29 बीबी के पास बाइक सवार युवक को रोककर लाठी डंडों से मारपीट और रुपए और चेन छीनने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बुधवार को मामला दर्ज किया गया। युवक हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा इलाके में गांव खरलिया का रहने वाला है। वह गजसिंहपुर इलाके में मामा के घर से बाइक पर रात करीब डेढ़ बजे अपने गांव खरलिया लौट रहा था। इसी दौरान पदमपुर इलाके के गांव 29 बीवी के पास सड़क किनारे घात लगाकर बैठे युवकों ने उसे रोक लिया। इन लोगों ने लाठी डंडों से उससे मारपीट की और बाइक को गिरा दिया। आरोपियों ने उसके गले में पहनी सोने की चेन और 30 हजार रुपए छीन लिए। पदमपुर थाने से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में युवक से आरोपियों के हुलिए के बारे में जानकारी ली जा रही है। जांच एएसआई कमल सिंह कर रहे हैं।


