बीकानेर में युवती के साथ गैंगरेप, 2 नामजद, जांच में जुटी पुलिस

बीकानेर में युवती के साथ गैंगरेप, 2 नामजद, जांच में जुटी पुलिस

– जसरासर थाना क्षेत्र की घटना
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में युवतियों व महिलाओं के साथ हो रहे जघन्य अपराधों का सिलसिला जारी है। ताजा मामला जसरासर थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां दरिंदों ने युवती के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। घटना के बाद दरिंदों ने युवति को जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में पीडि़ता ने थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
आरोप है कि खुमाणसिंह पुत्र गोपालसिंह व तोलाराम पुत्र गुमानाराम जो कि उसे जबरदस्ती उठाकर सुनसान जगह पर ले गए, यहां पर दोनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 डी, 366 सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच आरपीएस सीओ धर्माराम करेंगे।

Join Whatsapp 26