
पुलिस ने खाते में रिफंड करवाए 1.20 लाख रुपए, क्रेडिट कार्ड से 1,79, 798 रुपए की हुई थी ऑनलाइन ठगी






खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा पुलिस ने क्रेडिट कार्ड से फ्रॉड की गई 1,79, 798 रुपए रुपए में से 1 लाख 20 हजार रुपए संबंधित खाताधारक के अकाउंट में रिफंड करवाई है। पीलीबंगा पुलिस थाना प्रभारी विक्रम चौहान ने बताया कि 6 अगस्त को शिल्पा निवासी मण्डी पीलीबंगा ने हेल्पलाइन नम्बर 1930 के माध्यम से ऑनलाइन रिपोर्ट दी कि उसका एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है। अज्ञात ठग की ने बिना कोई ओटीपी, बिना लिंक के मोबाइल हैक कर क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 79 हजार 798 रुपए की राशि का फ्रॉड कर लिया है। थाने के साइबर पोर्टल पर कार्यरत कॉन्स्टेबल अरविन्द कुमार को परिवाद सुपुर्द किया गया। कांस्टेबल अरविन्द कुमार ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर पोर्टल पर आए परिवाद पर फ्रॉड की गई राशि का पाथ ट्रेस किया तो यह राशि फ्लिपकार्ट एप से विभिन्न सामान ऑर्डर में स्थानांतरण होना पाया गया। इस पर संबंधित नोडल अधिकारी से ईमेल व मोबाइल फोन के जरिए सम्पर्क कर 1 लाख 20 हजार रुपए 8 अगस्त को परिवादिया के खाते में रिफंड करवाया। फ्रॉड राशि में से 1 लाख 20 हजार रुपए वापस खाते में जमा होने पर परिवादिया ने पुलिस का आभार जताया।


